कांकेर : कांकेर जिले में तय समय पर निर्माण कार्य पूरा नहीं करने वाले ठेकेदारों पर अब कार्रवाई की (Collector angry over delay work in kanker) जाएगी. कांकेर कलेक्टर ने निर्माण कार्यों का अनुबंध निरस्त करने की चेतावनी दी है. कांकेर में जिला निर्माण समिति के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों को तय समय अवधि में पूरा नहीं किए जाने पर कलेक्टर एवं जिला निर्माण समिति अध्यक्ष डॉ. प्रियंका शुक्ला (Kanker Collector Priyanka Shukla) ने नाराजगी जताई है. संबंधित निर्माण कार्यों के ठेकेदारों को कारण बताओ नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई है. जल्द काम पूरा नहीं करने पर अनुबंध निरस्त करने की कार्रवाई की (Collector notice to contractors in Kanker) जाएगी.
कांकेर में ठेकेदारों पर कलेक्टर सख्त, काम पूरा नहीं करने पर होगी कार्रवाई
कांकेर में अब सरकारी काम को लेकर सुस्त रवैया अपनाने वाले ठेकेदारों पर जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाई है. कलेक्टर ने तय सीमा पर काम पूरा नहीं करने वाले ठेकेदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. कलेक्टर ने काम पूरा नहीं करने पर अनुबंध निरस्त करने की बात भी कही है. kanker latest news
किन ठेकेदारों पर होगी कार्रवाई :कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने ठेकेदार प्रतीत चोपड़ा को उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण सरण्डी विकासखण्ड अंतागढ़, ठेकेदार रजत चतुर्वेदी को विकासखण्ड अंतागढ़ अंतर्गत 08 उप स्वास्थ्य केन्द्रां में मरम्मत, जीर्णोद्धार कार्य और कोयलीबेड़ा विकासखण्ड अंतर्गत 01 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 11 उप स्वास्थ्य केन्द्रों में मरम्मत एवं जीर्णोद्धार कार्य, ठेकेदार रवि कुमार यादव को विकासखण्ड चारामा अंतर्गत 07 उप स्वास्थ्य केन्द्रों में मरम्मत एवं जीर्णोद्धार कार्य एवं विकासखण्ड नरहरपुर अंतर्गत 07 उप स्वास्थ्य केन्द्रों में मरम्मत एवं जीर्णोद्धार कार्य को निर्धारित समय बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं होने पर नाराजगी जताई है. कलेक्टर ने कहा है कि निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा किया जाए अन्यथा अनुबंध निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए आप स्वयं जवाबदार होंगे.
किन ठेकेदारों ने समय अवधि में नहीं कराया काम :ठेकेदार प्रदीप कुमार साहू को विकासखण्ड नरहरपुर केन्द्र अंतर्गत 08 उप स्वास्थ्य केन्द्र, ठेकेदार मेसर्स जिया कंस्ट्रक्शन को विकासखण्ड भानुप्रतापपुर अंतर्गत 03 उप स्वास्थ्य केन्द्र, ठेकेदार मेसर्स शिवाय कंस्ट्रक्शन को अंतागढ़ विकासखण्ड अंतर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्र भवनों में सुदृढ़ीकरण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के लिए नोटिस जारी करते हुए निर्देशित किया गया है. अनुबंध की शर्तों के अनुसार निर्धारित अवधि समाप्त हो चुका है. निर्माण कार्य समयावधि में पूर्ण नहीं किया गया है. इनसे कांकेर कलेक्टर ने स्पष्टीकरण मांगा है.