कांकेर: जिले के धुर नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा से सटे इलाकों में जिले के कलेक्टर के एल चौहान और पुलिस अधीक्षक ने पहुंचकर हालात का जायजा लिया. इस दौरान कलेक्टर और एसपी ने सीमा पर सतर्कता से निगरानी रखने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए. बता दें कोरोना वायरस के चलते छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा को सील कर दिया गया है.
कांकेर: नक्सल प्रभावित इलाके का कलेक्टर-एसपी ने किया निरीक्षण - कांकेर न्यूज
छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा से सटे इलाकों में कांकेर कलेक्टर और एसपी ने पहुंचकर हालत का जायजा लिया. साथ ही ग्रामीणों से बातचीत कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए. इस दौरान ग्रामीणों को मास्क का वितरण भी किया गया.
बॉर्डर पर स्थित गांव पीव्ही 18 और मायापुर पहुंचकर कलेक्टर और एसपी ने ग्रामीणों से बाचतीच की और लॉकडाउन का पालन करने के लिए ग्रामीणों को कहा, साथ ही मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखने की भी सलाह दी. यह इलाका महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के पेंड्री थाना से लगा हुआ क्षेत्र है. पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाए कि महाराष्ट्र के इलाके से पगडंडी वाले रास्तों के जरिये भी जिले की सीमा में लोग प्रवेश ना कर सके.
वहीं कलेक्टर के एल चौहान और पुलिस अधीक्षक एम आर अहिरे ने इस दौरान ग्रामीणों को मास्क का वितरण किया, साथ ही जरूरतमंद लोगों को राशन भी वितरित किया गया. जिले के आला पुलिस अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे.