छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अरविंद नेताम जीवनभर खाते रहे मलाई,इसलिए बस्तर ऐसा : सीएम भूपेश बघेल - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

भानुप्रतापपुर उपचुनाव में सीएम भूपेश बघेल ने अरविंद नेताम के बयान पर पलटवार किया है. अरविंद नेताम ने आदिवासी समाज से कैंडिडेट उतारने का कारण सीएम भूपेश बघेल को बताया था.जिसके बाद सीएम ने अरविंद नेताम को बस्तर के बारे में नहीं सोचने वाला नेता बताया. Bhanupratappur by election 2022

अरविंद नेताम जीवनभर खाते रहे मलाई
अरविंद नेताम जीवनभर खाते रहे मलाई

By

Published : Dec 2, 2022, 1:30 PM IST

Updated : Dec 2, 2022, 2:50 PM IST

कांकेर : वरिष्ठ आदिवासी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव रोड शो के दौरान बड़ा बयान दिया है.मुख्यमंत्री ने अरविंद नेताम को लेकर कहा कि '' अरविंद नेताम जीवन भर मलाई खाए लेकिन बस्तर की उपेक्षा वो करते रहे. अगर उस समय वो काम किए होते तो बस्तर की स्थिति आज ऐसी नही होती. बस्तर आग में नही जलते रहता. उसके लिए जिम्मेदार अरविंद नेताम है. CM Bhupesh retaliated on Arvind Netam statement

अरविंद नेताम ने सीएम भूपेश पर किया था हमला : इससे पहले अरविंद नेताम ने सीएम भूपेश बघेल पर हमला बोला था. नेताम ने कहा था कि सर्व आदिवासी समाज ने देश में पहली बार किसी चुनाव में कैंडिडेट उतारा है.इसका श्रेय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जाता है.चुनाव लड़ना समाज का काम नही है. उन्हीं के वजह से समाज चुनाव लड़ रहा है.''नेताम के इस बयान को लेकर ही सीएम भूपेश ने पलटवार किया है.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ का आदिवासी नेता दिलीप कुमार का था जिगरी यार

सीएम भूपेश ने आदिवासी समाज को समझाई थी बात :गौरतलब है कि चुनावी सभा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि"समाज का काम समाज की व्यवस्था को बेहतर करना है. समाज को सोचना होगा समाज की ओर से चुनाव लड़ने से किसे फायदा होगा. कांग्रेस हमेशा सभी को आगे बढ़ाने का काम किया. सर्व आदिवासी समाज का प्रत्याशी वोट कटवा के रूप में खड़ा हुआ है. समाज का काम है कि रोटी बेटी का काम करें लेकिन समाज राजनीति कर रही है.''Bhanupratappur by election 2022

Last Updated : Dec 2, 2022, 2:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details