कांकेर : वरिष्ठ आदिवासी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव रोड शो के दौरान बड़ा बयान दिया है.मुख्यमंत्री ने अरविंद नेताम को लेकर कहा कि '' अरविंद नेताम जीवन भर मलाई खाए लेकिन बस्तर की उपेक्षा वो करते रहे. अगर उस समय वो काम किए होते तो बस्तर की स्थिति आज ऐसी नही होती. बस्तर आग में नही जलते रहता. उसके लिए जिम्मेदार अरविंद नेताम है. CM Bhupesh retaliated on Arvind Netam statement
अरविंद नेताम ने सीएम भूपेश पर किया था हमला : इससे पहले अरविंद नेताम ने सीएम भूपेश बघेल पर हमला बोला था. नेताम ने कहा था कि सर्व आदिवासी समाज ने देश में पहली बार किसी चुनाव में कैंडिडेट उतारा है.इसका श्रेय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जाता है.चुनाव लड़ना समाज का काम नही है. उन्हीं के वजह से समाज चुनाव लड़ रहा है.''नेताम के इस बयान को लेकर ही सीएम भूपेश ने पलटवार किया है.