कांकेर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने जिले को विकासकार्यों की सौगात दी. सीएम ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के तहत कांकेर में 47 करोड़ 41 लाख 12 हजार रुपये के विभिन्न विकासकार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया.
- सीएम बघेल जल जीवन मिशन के तहत कांकेर विधानसभा क्षेत्र (Kanker Assembly Constituency) में 9 करोड़ 83 लाख 54 हजार रुपये के 27 कार्य
- भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र (Bhanupratappur Assembly Constituency) में 23 करोड़ 12 लाख 10 हजार रुपये के 67 कार्य
- अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र (Antagarh Assembly Constituency) में 14 करोड़ 45 लाख 48 हजार रुपये की लागत के 50 कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया.
1 लाख से ज्यादा परिवारों को मिलेगा कनेक्शन
जल जीवन मिशन के तहत जिले में रह रहे 1 लाख 35 हजार 70 परिवारों को साल 2024 तक घरेलू क्रियाशील नल कनेक्शन (Household Working tap Connection) दिया जाएगा. इसके अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में अब तक जिले में रह रहे 75 हजार 980 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन दिये जा चुके हैं.
रेट्रोफिटिंग के जरिए भी दिया जाएगा कनेक्शन
जिले में संचालित 158 नल जल योजनाओं में रेट्रोफिटिंग (पुरानी प्रणालियों में नई तकनीक या सुविधाओं को जोड़ना) के तहत 42 हजार 786 कनेक्शन और बचे 33 हजार 194 परिवारों को सिंगल विलेज योजना के तहत सोलर आधारित लघु नल जल योजना समेत नलजल प्रदाय योजना के जरिए नल कनेक्शन दिया जाएगा.
बेमेतरा में जल जीवन मिशन योजना: आज हजारों परिवारों को मिलेगा घरेलू नल कनेक्शन