कांकेर:कोरोना महामारी के मद्देनजर जिले में सिटी बस का परिचालन बंद कर दिया गया था. पूरे प्रदेश में बसों का संचालन पहले की तरह की शुरू कर दिया गया है, लेकिन कांकेर में सिटी बसों के पहिए अब भी थमे हुए हैं. परिचालन कंपनी का कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पुरानी दर पर बस संचालन करने से नुकसान उठाना पड़ेगा.
कांकेर मुख्यालय से नरहरपुर, भानुप्रतापपुर, दुधावा की ओर सिटी बस चलती थी. सिटी बस का पहिया थम जाने के चलते अब यात्रियों को प्राइवेट बस में ज्यादा किराया देकर सफर करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि सिटी बस के चलन से काफी सुविधा मिलती थी, अब टैक्सी ऑटो में सफर करना पड़ता है. जहां 5 की जगह 10 लोगों को बिठाया जाता है, सिटी बस में सुरक्षित महसूस होता था. सिटी बस का संचालन फिर से शुरू करना चाहिए.
पढ़ें- आदिवासी महासभा ने सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप
ज्यादा किराया देकर यात्रा करने को मजबूर
नारथु राम मंडावी कहते हैं, सिटी बस के बंद होने से प्राइवेट बस में ज्यादा किराया देना पड़ता है. अपने गांव के लिए सिटी बस में 10 रुपये देकर सफर करते थे, अब यहां 30 रुपये देना पड़ रहा है और समय पर बस भी नहीं चलती है.