कांकेर:छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव के लिए 7 नवंबर को वोटिंग है. इस बार बस्तर संभाग का चुनाव दिलचस्प होने जा रहा है. दरअसल छत्तीसगढ़ के चुनावी मैदान में सामाजिक संगठन भी इस बार राजनीतिक पार्टी बनाकर चुनावी मैदान में प्रत्याशी उतार रहे हैं. आदिवासी समाज का सामाजिक संगठन सर्व आदिवासी समाज ने हमर राज पार्टी बनाई है और चुनावी मैदान में है. वहीं छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार मसीही समाज भी चुनावी मैदान में है. मसीही समाज के कुछ प्रमुख लोगों ने सर्व आदि दल के नाम से चुनाव आयोग में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद 9 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं.
बस्तर के 7 सीट पर उतारे प्रत्याशी: सर्व आदि दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण पन्नालाल ने ईटीवी भारत को बताया कि बस्तर में फिलहाल 9 प्रत्याशी उतारे हैं. सर्व आदि दल ने बस्तर के जगदलपुर, बस्तर, कोंडागांव, केशकाल, चित्रकूट, अन्तागढ़, कांकेर में अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं, हालांकि लक्ष्य बस्तर संभाग की सभी 12 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का था.
''हमें समाज के लोगों का समर्थन मिल रहा है. तीन सीट में पैसे की कमी की वजह से हम प्रत्याशी नहीं उतार पाए, क्योंकि हम ऑर्गेनाइज्ड नहीं हैं. हम अपनी जेब से ही चंदा जुटा कर चुनाव लड़ रहे हैं.'' - अरुण पन्नालाल,राष्ट्रीय अध्यक्ष, सर्व आदि दल
मसीही समाज चुनावी मैदान में क्यों?: अरुण पन्नालाल कहते हैं कि ''छत्तीसगढ़ में मसीही समाज के लोगों को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है. हमारे 4 पादरियों की हत्या हुई है. पुलिस ने भी हमारा सहयोग नहीं किया. बस्तर क्षेत्र में मसीही समाज की लगभग 200 लाशों को खोद कर बाहर निकाला गया. चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस खुद सक्रिय होकर हंगामा करती है. बहुत सारे मामलों में हमने न्यायालय के दरवाजे भी खटखटाए हैं. तकरीबन 400 केस हुए हैं, जिसमें मसीही समाज के लोगों को मारा पीटा गया है. हमें चोट खाने या मार खाने से उतनी पीड़ा नहीं है, जितनी पुलिस की निष्क्रियता से पीड़ा है.''
''हमें राजनीति में आने का कोई शौक नहीं है. ना हमें कोई पावर पॉलिटिक्स में जाना है. पहली बार छत्तीसगढ़ में अल्पसंख्यक आयोग में हमारा सदस्य नहीं है, बाकि किसी भी आयोग में हमारा कोई सदस्य नहीं है.'' - अरुण पन्नालाल,राष्ट्रीय अध्यक्ष, सर्व आदि दल