कांकेर : तीन दिवसीय पारंपरिक मेले में चाइल्ड लाइन और पुलिस की संयुक्त टीम ने निरीक्षण किया. जिसमें मेले में काम करने वाले बच्चों की जांच की गई.महिला बाल विकास अधिकारी लीना लारिया ने बताया कि '' दो बच्चे खाद्य पदार्थ बेचने वाले स्टॉल में कार्य करते हुए पाए गए. मेले के मालिक सुधीर सिन्हा और राजू सिन्हा को कड़ाई से समझाईश देकर उन्हें तत्काल घर भेजने को कहा गया. निरीक्षण में जिला बाल संरक्षण इकाई के स्टॉफ, पुलिस विभाग और चाइल्ड लाइन से टीम मेंबर ने कार्रवाई की. कार्यवाही में स्टॉल संचालक और बच्चे का नाम पता की जानकारी ली गई है.
चाइल्ड लाइन ने पहले भी की है कार्रवाई : बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया कि इससे पहले 2 फरवरी 2022 को तमिलनाडु के हिरोदा जिले से कांकेर जिले के 11 नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया गया था. 11 नाबालिगों में 9 लड़कियां और 2 लड़के थे. कांकेर जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र के ये नाबालिग बच्चे 3 महीने पहले तमिलनाडु में काम की तलाश में गांव-घर छोड़ कर दलालों के जरिए मजदूरी करने दूसरे राज्य पलायन कर गए थे. लगातार जनजागरूकता चला कर परिजनों, दुकानदारों को समझाइश दिया जा रहा है कि नाबालिगों से काम नहीं लिया जाए.