कांकेर: प्रदेश के मुख्य सचिव आर.पी.मंडल ने कांकेर में बस्तर संभाग के अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में उन्होंने आश्रम-छात्रावासों को मॉडल बनाने, वन अधिकार मान्यता पत्रों का वितरण समेत सुपोषण अभियान की समीक्षा करते हुए बस्तर संभाग को कुपोषण मुक्त करने और आश्रम-छात्रावासों को बढ़िया बनाने के निर्देश दिए.
बस्तर संभाग के सभी जिलों में दस-दस आश्रम-छात्रावासों को मॉडल बनाने, संभाग में 15 हजार व्यक्तिगत वन अधिकार पट्टों का वितरण और 20 हजार सामुदायिक वन अधिकार के निर्देश दिए. साथ ही बस्तर संभाग के सभी 4077 गांवों में सामुदायिक वन संसाधन प्रदान करने के लिए निर्देशित किया.
बस्तर संभाग को कुपोषण मुक्त करने के निर्देश
मुख्य सचिव आर.पी.मंडल ने समीक्षा के दौरान बस्तर संभाग को कुपोषण मुक्त करने के लिए विशेष प्रयास के निर्देश देते हुए कहा कि इसमें पंचायत प्रतिनिधियों की भी सहभागीता सुनिश्चित की जाएगी. बच्चों को पौष्टिक भोजन का वितरण के साथ ही कृमिनाशक गोली का वितरण करने और महिलाओं में एनिमिया से मुक्ति के लिए मुनगा के सेवन को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए.