कांकेर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज भानुप्रतापपुर विधानसभा के चारामा तहसील अंतर्गत ग्राम गितपहर में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे (Chief Minister Bhupesh Baghel on Kanker Visit ) हैं.
यहां ग्रामीणों ने सीएम बघेल को पारम्परिक पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने शीतला माता की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की प्रार्थना की. मुख्यमंत्री ने माता अंगारमोती माता की आराधना की. सीएम बघेल ने डोकरा देव और पहारिया डोकरा देव से इस वर्ष अच्छी वर्षा के लिए प्रार्थना की.
कलेक्टर को दिए तत्काल कार्रवाई के निर्देश: इस दौरान सीएम भूपेश बघेल से नंद किशोर ने जमीन पट्टा नहीं मिलने की शिकायत की. जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को जल्द पट्टा देने के निर्देश दिए. इस बीच किसान गिरधारी लाल ने बताया कि उसे 2 एकड़ का वन अधिकार पट्टा मिला है. वो खेती कर रहा है, जिससे उसे अच्छा फायदा मिल रहा है.