कांकेर:24 नवंबर को नगरीय निकाय चुनाव (urban body election chhattisgarh 2021) की तारीखों का ऐलान होते ही नगर पंचायत नरहरपुर (Nagar Panchayat Narharpur Election 2021) में भी चुनावी बिगुल बज गया है. तीसरी बार यहां चुनाव होने जा रहा है. अब तक यहां एक बार निर्दलीय, एक बार भाजपा के अध्यक्ष रह चुके हैं. नारायणपुर में पुरुषों के मुकाबले 133 महिला मतदाता ज्यादा है. इस बार अध्यक्ष पद अनुसूचित जनजाति की महिला के लिए आरक्षित (reserved for Scheduled Tribe women) हैं. यही कारण है कि पहली बार यहां अध्यक्ष की कुर्सी पर कोई महिला विराजमान होगी.
नगर पंचायत नरहरपुर (Nagar Panchayat Narharpur) का गठन साल 2009 में किया गया था. इसके पहले तक नरहरपुर को ग्राम पंचायत का दर्जा था. नगर पंचायत बनते ही तत्कालीन भाजपा सरकार ने पड़ोसी गांव बागडोंगरी के सरपंच को नगर पंचायत अध्यक्ष मनोनीत कर दिया था. वे उस समय भाजपा मंडल अध्यक्ष थे. इसके बाद पहला चुनाव यहां साल 2010 में हुआ. तब यहां अध्यक्ष पद अनारक्षित था. पहले चुनाव में यहां त्रिकोणीय मुकाबला भाजपा, कांग्रेस प्रत्याशियों के अलावा निर्दलीय गणेश कोड़ोपी के बीच हुआ था. भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों को पछाड़ते हुए निर्दलीय गणेश कोड़ोपी ने चुनाव जीतकर अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा किया था. इसके बाद 2016 के चुनाव में अध्यक्ष पद अनुसूचित जनजाति मुक्त हो गया था. यह चुनाव भी त्रिकोणीय था. जिसमें मुकाबला कांग्रेस, भाजपा के अलावा निर्दलीय गणेश कोड़ोपी के बीच था. इस चुनाव में भाजपा के भोपेश नेताम विजयी रहे और अध्यक्ष पद पर कब्जा किया.
निकाय निर्वाचन 2021: कोरिया में रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आफिसरों की नियुक्ति
चुनावी मुद्दे
कांग्रेस अब तक नगर पंचायत (chhattisgarh municipal elections 2021) नरहरपुर में अपना अध्यक्ष नहीं बना पाई है. इस बार प्रदेश में कांग्रेस सरकार है. कांग्रेस नेता मंडावी दीक्षित का कहना है कि 'इस बार चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा'.
बीजेपी नेता मुकेश संचेती ने कहा कि 'आबादी पट्टे के नाम पर वसूली, प्रधानमंत्री आवास जैसे मुद्दों को लेकर हमारा चुनावी रणनीतिक होगा'.