छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

chhattisgarh municipal elections 2021: नगर पंचायत नरहरपुर में पहली बार महिला बनेंगी अध्यक्ष

कांकेर (kanker) जिले की नरहरपुर नगर पंचायत (Nagar Panchayat Narharpur Election 2021) में 20 दिसंबर को वोटिंग होनी है. इस बार अध्यक्ष पद महिला के लिए आरक्षित है. यहीं कारण है कि पहली बार यहां अध्यक्ष की कुर्सी पर महिला विराजमान होंगी.chhattisgarh nagar nikay

chhattisgarh-urban-body-election-2021-post-of-president-in-nagar-panchayat-narharpur-is-reserved-for-women-of-scheduled-tribes
नगर पंचायत नरहरपुर में चुनाव

By

Published : Nov 25, 2021, 5:10 PM IST

Updated : Nov 25, 2021, 10:31 PM IST

कांकेर:24 नवंबर को नगरीय निकाय चुनाव (urban body election chhattisgarh 2021) की तारीखों का ऐलान होते ही नगर पंचायत नरहरपुर (Nagar Panchayat Narharpur Election 2021) में भी चुनावी बिगुल बज गया है. तीसरी बार यहां चुनाव होने जा रहा है. अब तक यहां एक बार निर्दलीय, एक बार भाजपा के अध्यक्ष रह चुके हैं. नारायणपुर में पुरुषों के मुकाबले 133 महिला मतदाता ज्यादा है. इस बार अध्यक्ष पद अनुसूचित जनजाति की महिला के लिए आरक्षित (reserved for Scheduled Tribe women) हैं. यही कारण है कि पहली बार यहां अध्यक्ष की कुर्सी पर कोई महिला विराजमान होगी.

नगर पंचायत नरहरपुर (Nagar Panchayat Narharpur) का गठन साल 2009 में किया गया था. इसके पहले तक नरहरपुर को ग्राम पंचायत का दर्जा था. नगर पंचायत बनते ही तत्कालीन भाजपा सरकार ने पड़ोसी गांव बागडोंगरी के सरपंच को नगर पंचायत अध्यक्ष मनोनीत कर दिया था. वे उस समय भाजपा मंडल अध्यक्ष थे. इसके बाद पहला चुनाव यहां साल 2010 में हुआ. तब यहां अध्यक्ष पद अनारक्षित था. पहले चुनाव में यहां त्रिकोणीय मुकाबला भाजपा, कांग्रेस प्रत्याशियों के अलावा निर्दलीय गणेश कोड़ोपी के बीच हुआ था. भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों को पछाड़ते हुए निर्दलीय गणेश कोड़ोपी ने चुनाव जीतकर अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा किया था. इसके बाद 2016 के चुनाव में अध्यक्ष पद अनुसूचित जनजाति मुक्त हो गया था. यह चुनाव भी त्रिकोणीय था. जिसमें मुकाबला कांग्रेस, भाजपा के अलावा निर्दलीय गणेश कोड़ोपी के बीच था. इस चुनाव में भाजपा के भोपेश नेताम विजयी रहे और अध्यक्ष पद पर कब्जा किया.

निकाय निर्वाचन 2021: कोरिया में रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आफिसरों की नियुक्ति

चुनावी मुद्दे

कांग्रेस अब तक नगर पंचायत (chhattisgarh municipal elections 2021) नरहरपुर में अपना अध्यक्ष नहीं बना पाई है. इस बार प्रदेश में कांग्रेस सरकार है. कांग्रेस नेता मंडावी दीक्षित का कहना है कि 'इस बार चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा'.

बीजेपी नेता मुकेश संचेती ने कहा कि 'आबादी पट्टे के नाम पर वसूली, प्रधानमंत्री आवास जैसे मुद्दों को लेकर हमारा चुनावी रणनीतिक होगा'.

वार्डवार आरक्षण सूची

वार्ड 1 अनुसूचित जनजाति महिला
वार्ड 2 अनुसूचित जनजाति मुक्त
वार्ड 3 अनुसूचित जनजाति मुक्त
वार्ड 4 अनुसूचित जनजाति महिला
वार्ड 5 अनुसूचित जनजाति मुक्त
वार्ड 6 अनारक्षित महिला
वार्ड 7 अनारक्षित महिला
वार्ड 8 अनारक्षित मुक्त
वार्ड 9 अनारक्षित मुक्त
वार्ड 10 अनारक्षित मुक्त
वार्ड 11 अनारक्षित महिला
वार्ड 12 अनुसूचित जनजाति मुक्त
वार्ड 13 अनुसूचित जनजाति मुक्त
वार्ड 14 अनारक्षित मुक्त
वार्ड 15 अनुसूचित जनजाति मुक्त

Chhattisgarh urban body polls: बिलासपुर नगर निगम के एक वार्ड में पार्षद पद के लिए होगा उपचुनाव

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में 10 जिलों के 15 नगरीय निकायों में चुनाव (chhattisgarh municipal elections 2021) होने वाले हैं. छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग (Chhattisgarh State Election Commission) ने 24 नवंबर को नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान (Municipal election dates announced in chhattisgarh 2021) कर दिया. 20 दिसंबर को वोटिंग और 23 दिसंबर को मतगणना होगी. जिन निकायों में चुनाव होने है उनकी सूची इस प्रकार है.

4 नगर पालिक निगम: बीरगांव, भिलाई, भिलाई-चरोदा और रिसाली

5 नगर पालिका परिषद: सारंगढ़, बैकुंठपुर, शिवपुर चर्चा, जामुल, खैरागढ़

6 नगर पंचायत: प्रेमनगर, मारो, नरहरपुर, कोंटा, भैरमगढ़ और भोपालपट्टनम

Last Updated : Nov 25, 2021, 10:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details