छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ACB Raid In Kanker: जगदलपुर के बाद कांकेर में एसीबी का छापा, छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व जीएम अशोक चतुर्वेदी के घर दबिश - अशोक चतुर्वेदी

ACB Raid In Kanker: जगदलपुर के बाद कांकेर में एसीबी ने अशोक चतुर्वेदी के घर छापा मारा है. अशोक चतुर्वेदी छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व जीएम रह चुके हैं. एसीबी के छापे से एक बार फिर कथित किताब घोटाले को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.

ACB Raid In Kanker
एसीबी का छापा

By

Published : Jul 6, 2023, 4:42 PM IST

कांकेर: एंटी-करप्शन ब्यूरो टीम ने गुरुवार को सुबह छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व जीएम अशोक चतुर्वेदी के घर छापा मारा है. दरअसल, अशोक चतुर्वेदी के कांकेर के दुर्गुकोंदल स्थित निवास के अलावा दरभा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेश उपाध्याय के निवास पर एसीबी टीम ने छापा मारा है. राजेश उपाध्याय आय से अधिक मामले में गिरफ्तार किए गए हैं, जो अशोक चतुर्वेदी के दामाद हैं.

सुबह से ही दस्तावेजों की तलाश में जुटी थी टीम:एंटी-करप्शन ब्यूरो की टीम सुबह से ही अशोक चतुर्वेदी और राजेश उपाध्याय के निवास में दस्तावेजों की तलाश कर रही है. टीम के साथ सुरक्षा दस्ता भी मौजूद है. ये दस्ता किसी को भी आने-जाने से रोक रही है. राजेश उपाध्याय मूल रूप से पंडरीपानी स्कूल में लेक्चरर हैं, जिन्हें बीईओ का प्रभार दिया गया है. जबकि पंचायत विभाग में पदस्थ अशोक चतुर्वेदी पाठ्य पुस्तक निगम में प्रतिनियुक्ति पर हैं. उनके खिलाफ 4 मामले दर्ज हैं.

ACB Raid in Jagdalpur: दरभा बीईओ राजेश उपाध्याय के घर ACB का छापा, पाठ्य पुस्तक निगम घोटाले से जुड़े हो सकते हैं तार
Raipur police: देह व्यापार के खिलाफ रायपुर पुलिस का एक्शन, स्पा सेंटरों पर छापा
Raigarh: पुलिस ने आधी रात मारा जुआरियों के अड्डे पर छापा, मच गई अफरा तफरी

जानिए पूरा मामला:दरअसल, पाठ्यपुस्तक निगम में ग्रीन बोर्ड के टेंडर के नाम पर अपने बेटे को फायदा पहुंचाने, फर्जी दस्तावेजों के आधार पर टेंडर पास करवाने का मामला और कमेटी को गुमराह करके ठेकेदार को फायदा पहुंचाने का मामला शामिल है. इसके अलावा अनुपातहीन संपत्ति का मामला दर्ज है. एसीबी की टीम लंबे समय से फरार चल रहे अशोक चतुर्वेदी को आंध्रप्रदेश के गुंटूर जिले से गिरफ्तार किया था.

जगदलपुर में भी मारा छापा:बता दें कि आज जगदलपुर में दरभा बीईओ राजेश उपाध्याय के घर भी एसीबी टीम ने छापा मारा है. बताया जा रहा है कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पाठ्य पुस्तक निगम में हुए कथित भ्रष्टाचार के मामले को लेकर छापा मारा है. टीम सुबह से ही दस्तावेजों की तलाश में जुटे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details