कांकेर:अंतागढ़ क्षेत्र अंतर्गत ताडोकी थाना के कोडरोंडा के पास नक्सलियों ने रेलवे अंडर ब्रिज के पास IED प्लांट कर रखा था. ताकि रेलवे को नुकसान होने के साथ साथ कई आम लोग भी इसकी चपेट में आ जाए और एक बार फिर लोगों के मन में नक्सली दहशत फैल जाए. लेकिन जवानों ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया.
छत्तीसगढ़ के कांकेर में रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों ने लगाया IED, वीडियो में देखिए SSB जवानों ने कैसे किया डिफ्यूज
Chhattisgarh SSB Jawan Defused IED कांकेर में नक्सली लगातार किसी ना किसी घटना को अंजाम दे रहे हैं. नक्सलियों की नजर अब रेलवे ट्रैक पर भी है. ट्रैक को नुकसान पहुंचने के लिए कई किलो का आईईडी लगा दिया.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 23, 2023, 10:02 AM IST
|Updated : Nov 23, 2023, 10:08 AM IST
रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचाने लगाई आईईडी: कांकेर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि नक्सल गतिविधियों को रोकने लगातार सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है. एसएसबी के जवानों की एक पार्टी कोडरोंडा के पास सर्चिंग पर गई थी. इसी दौरान उन्हें रेलवे ट्रैक पर IED दिखा. जो जमीन के अंदर दबा सर्च को रेलवे ट्रैक के पास IED मिलने की खबर मिली. जिसे एक प्रेशर कूकर में रखकर जमीन के अंदर दबाया गया था. SSB जवानों ने बिना देर किए IED को मौके से निकाला और दूर लेकर डिफ्यूज किया. IED 3 किलो का बताया जा रहा है.
नक्सलियों का उत्पात: मंगलवार शाम को दंतेवाड़ा के अरनपुर में नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में बस्तर फाइटर्स के दो जवान घायल हो गए थे. दोनों का इलाज पहले दंतेवाड़ा स्वास्थ्य केंद्र में किया गया बाद में बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेज दिया गया. इससे पहले जवानों ने दंतेवाड़ा में ही कई IED बरामद किए थे. लोहा गांव जाने के रास्ते में जवानों ने 10 किलो का कमांड IED बरामद किया था. जिसे डिफ्यूज कर कई लोगों की जान बचाई गई. सोमवार को कांकेर के कोयलीबेड़ा ब्लॉक के उलिया और माड़ पखांजूर इलाके में सर्चिंग के दौरान जवानों ने 3 पाइप बम व 2 कुकर बम बरामद कर उन्हें डिफ्यूज किया.