कांकेर: छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन ने अपनी लंबित मांगों को लेकर जिला मुख्यालय के सामने प्रदर्शन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया. कई दिनों से लंबित मांगों को लेकर फेडरेशन ने नाराजगी जाहिर की है.
अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन का प्रदर्शन कर्मचारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद भी दीपावली के बाद कोई भी आदेश प्रसारित नहीं किया गया. फेडरेशन के कर्मचारियों ने प्रदेश के मुख्य सचिव को आंदोलन की सूचना भी दी थी. बावजूद इसके प्रशासन की तरफ से कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया. जिसके चलते कर्मचारियों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया.
लंबे समय से लंबित हैं मांगें
कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक प्रमोद तिवारी ने बताया कि संघ निम्नलिखित मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहा है-
- वेतनमान बढ़ाया जाए
- नियमितीकरण
- वेतन विसंगति दूर की जाए
- महंगाई भत्ता लागू किया जाए
- पदोन्नति को लागू किया जाए
- अनुकंपा नियुक्ति को मंजूरी मिले
- पेंशनरों की समस्या दूर की जाए
संयोजक ने कहा कि बार-बार शासन को समस्या बताने के बावजूद भी इस पर कोई हल नहीं निकला है. इस कारण से अब कर्मचारी प्रदर्शन कर रहें हैं. फिर भी अगर बात नहीं मानी जाएगी तो बड़े आंदोलन के लिए भी छत्तीसगढ़ के अधिकारी कर्मचारी तैयार हैं.
पढ़ें- पखांजूर: शिकंजे में फर्जी नक्सली, खौफ दिखाकर करते थे लूटपाट
प्रमोद तिवारी ने बताया कि आंदोलन का दूसरा चरण 11 दिसंबर को होगा. वहीं 19 दिसंबर को तीसरे चरण में प्रदेशभर के कर्मचारी अधिकारी रायपुर के बूढ़ातालाब स्थल पर एकत्रित होकर धरना देंगे.