छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

First Atmanand Model College : छत्तीसगढ़ का पहला आत्मानंद आदर्श महाविद्यालय, सीएम भूपेश ने दी सौगात - सीएम भूपेश

First Atmanand Model College कांकेर में प्रदेश के पहले आत्मानंद आदर्श महाविद्यालय की शुरुआत हुई. सीएम भूपेश बघेल ने अंग्रेजी माध्यम कॉलेज का तोहफा जिलेवासियों को दिया.

First Atmanand Model College
छत्तीसगढ़ का पहला आत्मानंद आदर्श महाविद्यालय

By

Published : Jul 13, 2023, 7:54 PM IST

कांकेर : छ्त्तीसगढ़ में बुनियादी शिक्षा के विकास के लिए आत्मानंद विद्यालयों की परिकल्पना भूपेश सरकार ने की है. इससे एक कदम बढ़ते हुए सीएम भूपेश बघेल के हाथों कांकेर में आत्मानंद उत्कृष्ट कॉलेज की शुरुआत हुई. इस दौरान सीएम भूपेश ने कहा कि छत्तीसगढ़ के गरीब से गरीब परिवार के विद्यार्थी को भी उत्कृष्ट शिक्षा दिलाने के लिए हमने वर्ष 2020 में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय की शुरुआत की. यह योजना प्रदेश में काफी लोकप्रिय हुई.

कांकेर में खुला आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम कॉलेज : भेंट मुलाकात के दौरान प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्री में स्वामी आत्मानंद विद्यालयों की मांग की जाती थी. प्रदेश में आज स्वामी आत्मानन्द योजना के अंतर्गत अंग्रेजी माध्यम के 377 और हिंदी माध्यम के 350 स्कूल संचालित हो रहे हैं. स्कूलों के साथ- साथ स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम कॉलेजों की भी शुरुआत करने का निर्णय लिया है. इस साल 10 कॉलेज खोलने का लक्ष्य है, इन्हीं में से एक कॉलेज का लोकार्पण कांकेर में किया गया.

अंग्रेजी माध्यम से जो बच्चे हायर सेकंडरी स्कूलों से पढ़कर निकलेंगे. उन्हें स्वामी आत्मानंद अंगेज़ी माध्यम आदर्श महाविद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा मिलती रहेगी. पिछले साढ़े चार सालों में 26 हजार 989 शिक्षकों की भर्तियां निकाली गई हैं. पहले 14 हजार 500 शिक्षकों की भर्तियां निकाली गई थी. इनमें से 10 हजार 834 शिक्षकों को स्कूलों में नियुक्तियां दी जा चुकी है. -भूपेश बघेल,सीएम छत्तीसगढ़

Big Decisions Of Baghel Cabinet: भूपेश कैबिनेट का बड़ा फैसला, नया रायपुर प्रभावित किसानों को खेती के लिए दी जाएगी जमीन
Deepak Baij PCC Chief In Chhattisgarh: दीपक बैज को पीसीसी चीफ बनाने पर बीजेपी का कांग्रेस पर अटैक, "कांग्रेस ने आदिवासी अध्यक्ष को किया यूज एंड थ्रो"
Home Minister Amit Shah: 23 दिन में तीसरी बार रायपुर आ रहे अमित शाह, पीएम मोदी की रायगढ़ सभा का खींचेंगे खाका


कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिक्षा "हमर लक्ष्य " अभियान के तहत चयनित छात्रों ने बातचीत की. जिले के 75 बच्चों ने जेईई में क्वालीफाई किया है. इसमें से 3 बच्चों का चयन एनआईटी रायपुर और 1 बच्चे का चयन सेंट्रल यूनिवर्सिटी बिलासपुर में हो चुका है. इन चारों छात्रों को पढ़ाई के लिए सहयोग राशि दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details