कांकेर : छ्त्तीसगढ़ में बुनियादी शिक्षा के विकास के लिए आत्मानंद विद्यालयों की परिकल्पना भूपेश सरकार ने की है. इससे एक कदम बढ़ते हुए सीएम भूपेश बघेल के हाथों कांकेर में आत्मानंद उत्कृष्ट कॉलेज की शुरुआत हुई. इस दौरान सीएम भूपेश ने कहा कि छत्तीसगढ़ के गरीब से गरीब परिवार के विद्यार्थी को भी उत्कृष्ट शिक्षा दिलाने के लिए हमने वर्ष 2020 में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय की शुरुआत की. यह योजना प्रदेश में काफी लोकप्रिय हुई.
कांकेर में खुला आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम कॉलेज : भेंट मुलाकात के दौरान प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्री में स्वामी आत्मानंद विद्यालयों की मांग की जाती थी. प्रदेश में आज स्वामी आत्मानन्द योजना के अंतर्गत अंग्रेजी माध्यम के 377 और हिंदी माध्यम के 350 स्कूल संचालित हो रहे हैं. स्कूलों के साथ- साथ स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम कॉलेजों की भी शुरुआत करने का निर्णय लिया है. इस साल 10 कॉलेज खोलने का लक्ष्य है, इन्हीं में से एक कॉलेज का लोकार्पण कांकेर में किया गया.