कांकेर:छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव संपन्न हो चुका है. अब तीन दिसंबर को मतगणना है. बात अगर कांकेर जिले की करें तो यहां पुरुष वोटरों की अपेक्षा महिला मतदाताओं की संख्या अधिक थी. यहां महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर वोटिंग में हिस्सा भी लिया. अब मतगणना के दिन वोटों की गिनती भी महिलाएं ही करेंगी. यानी कि मतगणना की कमान भी महिलाओं के हाथों सौंपी गई है.
कांकेर में महिलाकर्मी करेंगी वोटों की गिनती, छत्तीसगढ़ में 3 दिसंबर को मतगणना
Women workers will count votes in Kanker छत्तीसगढ़ में 3 दिसंबर को मतगणना है. कांकेर में महिलाकर्मी वोटों की गिनती करेंगी.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 27, 2023, 10:34 PM IST
|Updated : Nov 28, 2023, 6:12 AM IST
कांकेर में महिला कर्मी करेंगी वोटों की गिनती: वोटिंग के बाद छत्तीसगढ़ के सभी पोलिंग बूथों से ईवीएम और बैलेट पेपर को सुरक्षित स्ट्रांग रूम तक पहुंचा दिया गया है. स्ट्रांग रूम भी अच्छे से बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही स्ट्रांग रूम के बाहर जवानों को तैनात करने के साथ ही सीसीटीवी लगाए गए हैं. ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो. हर किसी को मतगणना के दिन का इंतजार है. इस बीच कांकेर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में वोटों की गिनती महिला कर्मियों द्वारा की जाएगी. इसमें महिला कर्मियों को शामिल करने का लक्ष्य महिला सशक्तिरण को बढ़ावा देना है.
बता दें कि पूरे छत्तीसगढ़ के सभी स्ट्रांग रूम तीन दिसंबर को सुबह 7 बजे खोले जाएंगे. इसके बाद मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी. पहले कुछ घंटों में डाक मतपत्रों की गिनती होगी. इसके बाद ईवीएम पर गिनती शुरू की जाएगी. वोटों की गिनती के साथ ही ये पता चलेगा कि इस बार छत्तीसगढ़ में किस पार्टी सरकार बन रही है. छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों में राजनीतिक दल स्ट्रांग रूम के बाहर टेंट लगाकर पहरेदारी भी कर रहे हैं.