Chhattisgarh Assembly Election 2023: कांकेर से 58 कांग्रेस नेताओं ने पेश की दावेदारी - Kanker Congress leaders
Chhattisgarh Assembly Election 2023: कांकेर से 58 कांग्रेस नेताओं ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी-अपनी दावेदारी पेश की है. जिले के कांकेर, अंतागढ़ और भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट के लिए कुल 58 नेताओं ने दावेदारी की है. इनमें से कई नेता पहले भी दावेदारी कर चुके हैं.
कांकेर:भाजपा की ओर से 21 प्रत्याशियों की घोषणा के बाद कांग्रेस के नेताओं ने चुनाव से पहले अपनी-अपनी दावेदारी के लिए आवेदन सौंप दिया है. कांकेर के तीनों विधानसभा से कुल 58 आवेदन जमा किए गए हैं. जिले में टिकट की दौड़ में वर्तमान विधायक से लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंच के अलावा सरकारी अधिकारी कर्मचारी भी शामिल हैं. कांकेर में कांग्रेस की जिलाध्यक्ष के अलावा चारामा ब्लॉक अध्यक्ष ने भी दावेदारी पेश की है.
कांकेर में 21 नेताओं ने पेश की दावेदारी:जिले के कांकेर विधानसभा में वर्तमान विधायक शिशुपाल शोरी के साथ अन्य नेताओं ने अपनी-अपनी दावेदारी ठोकी है. इनमें विभिन्न बोर्ड के अलावा पंचायत प्रतिनिधियों ने भी दावेदारी की है. जिनमें वर्तमान विधायक शिशुपाल शोरी के अलावा पर्यटन बोर्ड के सदस्य नरेश ठाकुर, अजजा आयोग के सदस्य नितिन पोटाई, जिला पंचायत सदस्य नरोत्तम पडौटी शामिल हैं. साथ ही नरहरपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष संजूलता नेताम, नरहरपुर जनपद पंचायत की पूर्व अध्यक्ष कौशिल्या शोरी, राजेश भास्कर, रमाशंकर दर्रो, नरोत्तम पडौटी, मिलाप सिंह मंडावी ने भी दावेदारी पेश की है. इसके अलावा रमेश गौतम, गोमती सलाम, चंद्रकांत ध्रुवा, शेखर सलाम, कमल ध्रुवा ने दावेदारी पेश की है. साथ ही रामचंद्र नेताम, सरजू शोरी, आदित्य कोमरे, संग्राम नेताम और महंत कुमार नरेटी ने भी दावेदारी पेश की है.
कांग्रेस के शासन में कांकेर विधानसभा क्षेत्र में बहुत से काम मैने किए हैं.जितना काम मैंने किया है, उतना काम क्षेत्र में किसी ने नहीं किया है. उम्मीद है कि इस बार पार्टी फिर से मौका देगी और जनता का आशीर्वाद फिर से मिलेगा. -शिशुपाल शोरी, विधायक
भानुप्रतापपुर 28 नेताओं ने पेश की दावेदारी:भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक सावित्री मनोज मंडावी के साथ अन्य दावेदारों ने दावेदारी पेश की है. दावेदारी करने वालों में वर्तमान विधायक सावित्री मंडावी के अलावा पूर्व मंत्री गंगा पोटाई, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चारामा अध्यक्ष ठाकुर राम कश्यप, विजय ठाकुर, जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव शामिल हैं. साथ ही जिला पंचायत सदस्य नवली मीना मंडावी, राजेंद्र सलाम, ललित नारायण गोटी, ललित नरेटी भी शामिल हैं.
अंतागढ़ से 11 नेताओं ने पेश की दावेदारी:कांकेर के अंतागढ़ विधानसभाके लिए वर्तमान विधायक अनूप नाग के साथ 11 दावेदारों ने दावेदारी पेश की है. दावेदारी करने वालों में वर्तमान विधायक अनूप नाग, योजना आयोग की सदस्य कांति नाग, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुभद्रा सलाम शामिल हैं. साथ ही रतिराम दुग्गा, अंतागढ़ जनपद अध्यक्ष बद्रीनाथ गावड़े, रूप सिंह पोटाई , सुखीराम उसेंडी, कोयलीबेड़ा जनपद अध्यक्ष देवली नुरेटी ने भी दावेदारी पेश की है. इसके अलावा सुनीता ध्रुव, जगदेव कड़ियाम मंडागांव सरपंच, वन विभाग नारायणपुर में पदस्थ एसडीओ देवलाल दुग्गा ने अपनी दावेदारी ठोकी है.
इन नेताओं ने भी पेश की दावेदारी: अंतागढ़ से खुद कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुभद्र सलाम ने भी दावेदारी की है. अंतागढ़ सीट से ही वन विभाग के एसडीओ देवलाल दुग्गा ने भी आवेदन दिया है. हालांकि वर्तमान में जगदलपुर में पदस्थ एसडीओ ने विभाग को अपना इस्तीफा नहीं दिया है. भानुप्रतापपुर विधानसभा में चारामा के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ठाकुरराम कश्यप ने भी अपना आवेदन सौंपा है. जिले के तीनों विधानसभा में कांग्रेस से टिकट की दावेदारी करने वालों की लंबी फौज है. जिन्होंने टिकट का दावा किया है, उनमें से कई ऐसे हैं जो पिछले कई सालों से दावा कर रहे हैं.