कांकेर: कांकेर की तीन विधानसभा सीटों पर वोटिंग पहले चरण में ही थी. 7 नवंबर को पहले चरण का मतदान हुआ था. मतदान के बाद इन विधानसभा के सभी प्रत्याशी दूसरे विधानसभा में पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे थे. अब दूसरे चरण का मतदान भी हो चुका है. तो आइये बताते हैं कौन प्रत्याशी क्या कर रहे हैं.
खेत में काम कर रहे बीजेपी प्रत्याशी: कांकेर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी हैं आशाराम नेताम. चुनावी व्यस्तता के बाद आशाराम खेत खलिहान में लौट आए हैं. पुरखों की खेती में परिवार के सदस्यों के साथ हाथ बंटा रहे हैं. ईटीवी भारत ने चुनाव के बाद इनकी दिनचर्या जानने की कोशिश की. तो पता चला कि, आशाराम नेताम अपने परिजनों के साथ धान की कटाई में व्यस्त हैं. आशाराम नेताम ने ईटीवी भारत से खेत में बातचीत करते हुए बताया कि, चुनाव के बाद आराम नहीं है. पूर्वजों का दिया हुआ खेत है. चुनाव के चलते धान कटाई और मिंजाई का काम बाधित था. अब आशाराम खेत में पिता और भाई के साथ हाथ बंटा रहे हैं. 7 नवंबर को इनके क्षेत्र में वोटिंग था. उसके बाद दूसरे चरण के मतदान के लिए पार्टी उन्हें नगरी-हिसावा क्षेत्र में प्रत्याशी के साथ जनसंपर्क का दायित्व सौंपा. पार्टी के काम को पूरा करने के बाद अब खेत में लौट गए हैं. बातचीत के दौरान आशाराम ने जीता का भरोसा जताया.