छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद छत्तीसगढ़ में जश्न, सीएम भूपेश बघेल ने कहा जय श्रमवीर

Uttarkashi Tunnel Rescue Operation: उत्तराखंड में 41 मजदूरों का सफल रेस्क्यू करने के बाद छत्तीसगढ़ में जश्न का माहौल है. कांकेर में लोगों ने मिठाई बांटकर और आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया. सीएम भूपेश बघेल ने भी खुशी जतायी है.

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 28, 2023, 10:27 PM IST

Updated : Nov 29, 2023, 6:22 AM IST

Celebration in CG on successful rescue of workers in Uttarkashi
उत्तरकाशी में सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद छत्तीसगढ़ में जश्न

कांकेर/रायपुर: तकरीबन 400 घंटे बाद उत्तराखंड के टनल में फंसे सभी 41 मजदूरों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया. इसके बाद से पूरे देश में जश्न का माहौल है. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ऑपरेशन में लगे लोगों को बधाई दी. कांकेर में लोगों ने खुशी के मारे जमकर आतिशबाजी की.

कांकेर में जश्न: टनल में फंसे मजदूरों के बाहर आने के बाद शहर में जश्न का माहौल दिखा. शहर के लोगों ने मिठाइयां बांटी और जमकर पटाखे फोड़े. लोगों ने बताया कि, वे लोग भगवान से मजदूरों की सकुशल वापसी के लिए दुआ मांग रहे थे. उनकी दुआ कबूल हुई. इसी की खुशी में लोगों ने जश्न मनाया. शहरवासी अजय पप्पू मोटवानी ने कहा कि, सभी मजदूर लंबे समय से फंसे हुए थे. सभी उनके सकुशल बाहर निकलने की दुआ मांग रहे थे. उन्होंने शहरवासियों के साथ मिलकर यज्ञ हवन पूजन कर भगवान से दुआ मांगी, सकुशल बाहर आने की प्रार्थना की. आज जब वो बाहर आ गए हैं तो इस देश में जश्न का माहौल है. आज इस देश में हौसले की जीत हुई है. कांकेर शहर में लोगों ने दीपावली का जश्न मनाकर अपनी खुशी का इजहार किया. शहरवासी एक साथ आकर इस खुशी के भागीदार बने.

उत्तरकाशी में सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद छत्तीसगढ़ में जश्न

सीएम भूपेश बघेल ने जतायी खुशी: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने इस सफल ऑपरेशन के लिए उन सभी लोगों का आभार जताया और बधाई दी जो मजदूरों का रेस्क्यू करने में दिन रात लगे हुए थे. उन्होंने मजदूरों की सकुशल वापसी पर खुशी जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि, उस एक-एक गिलहरी, हर एक विशेषज्ञ, उस हर हाथ को मैं कोटि-कोटि प्रणाम करता हूं, जिसने हमारे श्रमवीरों को सकुशल बाहर निकालने में अपना सर्वस्व दिया है. असंख्य दुआएं, पर्वत देव की दया ने सुखद दृश्य को तरसती करोड़ों आंखों को आज खुशी से सिंचित किया है.देश को बधाई. सब सकुशल रहें. जय श्रमवीर.

अरुण साव ने दी बधाई: छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने सोशल मीडिया पर लिखा, उत्तराखंड के सीएम और जनरल वीके सिंह जी के नेतृत्व में उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए रेस्क्यू मिशन के टीम का बहुत-बहुत धन्यवाद.प्रत्येक जीवन को महत्व देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी जी का आभार.जिन्होंने ने हर संभव उपाय किए.

उत्तरकाशी ऑपरेशन 'जिंदगी' सफल, 17 दिन बाद 41 श्रमिकों ने खुली हवा में ली सांस, 45 मिनट में सभी रेस्क्यू
दुनिया का एकमात्र बुलेट प्रूफ जैकेट वाला जीव आर्मडिलो, शेर के दांत भी इससे मांगते हैं पनाह, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
कांकेर में महिला कर्मियों के हाथ काउंटिंग की कमान, जिले में दिखेगा आधी आबादी का दम
Last Updated : Nov 29, 2023, 6:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details