कांकेर/रायपुर: तकरीबन 400 घंटे बाद उत्तराखंड के टनल में फंसे सभी 41 मजदूरों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया. इसके बाद से पूरे देश में जश्न का माहौल है. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ऑपरेशन में लगे लोगों को बधाई दी. कांकेर में लोगों ने खुशी के मारे जमकर आतिशबाजी की.
कांकेर में जश्न: टनल में फंसे मजदूरों के बाहर आने के बाद शहर में जश्न का माहौल दिखा. शहर के लोगों ने मिठाइयां बांटी और जमकर पटाखे फोड़े. लोगों ने बताया कि, वे लोग भगवान से मजदूरों की सकुशल वापसी के लिए दुआ मांग रहे थे. उनकी दुआ कबूल हुई. इसी की खुशी में लोगों ने जश्न मनाया. शहरवासी अजय पप्पू मोटवानी ने कहा कि, सभी मजदूर लंबे समय से फंसे हुए थे. सभी उनके सकुशल बाहर निकलने की दुआ मांग रहे थे. उन्होंने शहरवासियों के साथ मिलकर यज्ञ हवन पूजन कर भगवान से दुआ मांगी, सकुशल बाहर आने की प्रार्थना की. आज जब वो बाहर आ गए हैं तो इस देश में जश्न का माहौल है. आज इस देश में हौसले की जीत हुई है. कांकेर शहर में लोगों ने दीपावली का जश्न मनाकर अपनी खुशी का इजहार किया. शहरवासी एक साथ आकर इस खुशी के भागीदार बने.