छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 10 मवेशियों की मौत - कांकेर में आकाशीय बिजली गिरी

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कांकेर के अरौद गांव में 10 मवेशियों की मौत हो गई है. लगातार आकाशीय बिजली के गिरने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

cattle-died-due-to-lightning-in-kanker
कांसेप्ट इमेज

By

Published : Jul 12, 2020, 7:54 PM IST

कांकेर:जिले के चारामा ब्लॉक में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 10 मवेशियों की मौत हो गई है. घटना चारामा ब्लॉक के अरौद गांव की है. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है.

जिले में सुबह से ही घने बादल छाए हुए हैं और कुछ इलाकों में जोरदार बारिश भी हो रही है. चारामा ब्लॉक के अरौद में दोपहर तेज बारिश के बीच छोटेपारा में मंदिर के पास आकाशीय बिजली गिरी, जिसमें पेड़ के पास खड़े 10 मवेशी इसकी चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है. आकाशीय बिजली के गिरने की घटना से गांव में दहशत का माहौल है.

पढ़ें :बिहार : वज्रपात से नौ लोगों की मौत, सीएम नीतीश ने जताया शोक

पढ़ें :जशपुर: आकाशीय बिजली गिरने से 2 युवकों की मौत, युवती को ग्रामीणों ने गोबर के गड्ढे में गाड़ा

बता दें कि इस साल जून महीने से ही अच्छी बारिश हो रही है. इस बीच देश भर से आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं सामने आ रही है, अरौद गांव में घटी इस दर्दनाक घटना में 10 मवेशियों की मौत से हुई है. पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही पुलिसबल मौके पर पहुंच मुआयना कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details