छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर में पीड़िता का नाम उजागर का मामला, कार्रवाई के लिए एसपी को दी नोटिस - भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम

भानुप्रतापपुर उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम के खिलाफ पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने रेप का आरोप लगाया था. झारखंड के टेल्को थाना में दर्ज दुष्कर्म के मामले में पीड़िता का भी नाम उजागर हुआ था. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने कार्रवाई के लिए एसपी को नोटिस दी है.

कांकेर पुलिस कार्यालय
कांकेर पुलिस कार्यालय

By

Published : Nov 28, 2022, 10:38 AM IST

Updated : Nov 28, 2022, 1:00 PM IST

कांकेर: भानुप्रतापपुर उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम के खिलाफ पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने नाबालिग से रेप का आरोप लगाया था. झारखंड के टेल्को थाना में दर्ज दुष्कर्म के मामले को उजागर करते पीड़िता का भी नाम उजागर कर दिया था. इसी मामले में भाजपा ने शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी. इसमें अब राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने कांकेर एसपी को नोटिस भेजी है. इसके साथ ही मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई कर इसकी तीन दिन के अंदर रिपोर्ट आयोग भेजने कहा है.

यह भी पढ़ें: भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम को गिरफ्तार करने झारखंड पुलिस पहुंची कांकेर

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की रजिस्ट्रार अनु चौधरी ने इसे संज्ञान में लेते हुए 25 नवंबर को एसपी कांकेर को एक पत्र भेजा है. जिसमें भाजपा के चारामा मंडल द्वारा आयोग को भेजी गई शिकायत का उल्लेख करते कहा गया है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रेस वार्ता के दौरान दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग बालिका का नाम सार्वजनिक किया है. इसके साथ ही भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ झूठे आरोप लगा. उन्हें बदनाम करने की कोशिश की है. आयोग ने इस संबंध में पीड़िता की पहचान की गोपनियता सुनिश्चित करते हुए प्रकरण में वैधानिक कार्रवाई करने और रिपोर्ट आयोग को भेजने कहा है.

ब्रह्मानंद नेताम पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप: कांग्रेस ने भानुप्रतापपुर से बीजेपी उम्मीदवार ब्रह्मानंद नेताम पर गंभीर आरोप लगाया है. कांग्रेस ने ब्रह्मानंद नेताम पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप लगाया है. उनके नामांकन को रद्द करने की मांग की है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम झारखंड में पॉक्सो एक्ट में दर्ज अपराध का अपराधी है. प्रकरण की विवेचना के दौरान उन्हें आरोपी बनाया गया है.पूरे मामले में नाबालिग बच्ची से बलात्कार और उसे देह व्यापार में धकेलने की धाराएं लगी हैं.भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी घोषित किये गये ब्रम्हानंद नेताम झारखंड के जमशेदपुर जिले में एक 15 साल की बच्ची के बलात्कार और देह व्यापार में धकेले जाने के मामले के अभियुक्तों में से एक हैं.

Last Updated : Nov 28, 2022, 1:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details