छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नाबालिग से CAF के जवान ने किया छेड़छाड़ - कांकेर में क्राइम बढ़ा

CAF के जवान पर नाबालिग ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. शिकायत पर पुलिस आरोपी जवान की तलाश कर रही है.

caf-jawan-molested-a-minor-in-kanker
नाबालिग से CAF के जवान ने किया छेड़छाड़

By

Published : Jan 4, 2021, 6:34 PM IST

कांकेर: जिले में बीते वर्ष महिलाओं से प्रताड़ना और छेड़छाड़ का मामला सबसे ज्यादा रहा. साल की पहली रात को नाबालिग से छेड़छाड़ का पहला मामला सामने आया है जहां एक रक्षक ही भक्षक बन गया. मामला नरहरपुर थाना का है, जहां CAF के एक जवान ने नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की है.

15 साल की नाबालिग से छेड़छाड़

दरअसल गांव में नये साल के स्वागत में बूगी-बूगी डांस का आयोजन रखा गया था. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद 15 साल की नाबालिग अपने दो छोटे भाइयों के साथ अपनी सहेली को उसके घर छोड़ने गई थी. वापसी के दौरान सीएफ के जवान सहित चार लोगों ने रास्ता रोककर लड़की से अश्लील हरकतें करते हुए छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी. इस दौरान नाबालिग लोगों से मदद मांगने के लिए चिल्लाने लगी. बावजूद इसके नशे में धुत चारों युवकों ने अपनी हरकतें करना नहीं छोड़ा. किसी तरह बड़ी मशक्कत से खुद को बचाते हुए लड़की वहां से भाग निकली.

पढ़ें: पति की हत्या के बाद 3 बच्चों के साथ कुएं में कूदी महिला

3 आरोपी गिरफ्तार, जवान फरार

पीड़ित सुबह परिजनों के साथ नरहरपुर थाने पहुंची और मामला दर्ज कराया. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.CAF का जवान फरार है. सभी आरोपी गांव देवरी बालाजी के बताए जा रहे है. पीड़ित परिवार ने सख्त कारर्वाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details