कांकेर: जिले में बीते वर्ष महिलाओं से प्रताड़ना और छेड़छाड़ का मामला सबसे ज्यादा रहा. साल की पहली रात को नाबालिग से छेड़छाड़ का पहला मामला सामने आया है जहां एक रक्षक ही भक्षक बन गया. मामला नरहरपुर थाना का है, जहां CAF के एक जवान ने नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की है.
15 साल की नाबालिग से छेड़छाड़
दरअसल गांव में नये साल के स्वागत में बूगी-बूगी डांस का आयोजन रखा गया था. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद 15 साल की नाबालिग अपने दो छोटे भाइयों के साथ अपनी सहेली को उसके घर छोड़ने गई थी. वापसी के दौरान सीएफ के जवान सहित चार लोगों ने रास्ता रोककर लड़की से अश्लील हरकतें करते हुए छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी. इस दौरान नाबालिग लोगों से मदद मांगने के लिए चिल्लाने लगी. बावजूद इसके नशे में धुत चारों युवकों ने अपनी हरकतें करना नहीं छोड़ा. किसी तरह बड़ी मशक्कत से खुद को बचाते हुए लड़की वहां से भाग निकली.