छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: नक्सल प्रभावित आमाबेड़ा और कुंजीर में बंपर वोटिंग - चुनाव बहिष्कार

कांकेर लोकसभा सीट पर नक्सल प्रभावित इलाके में लोगों ने नक्सलियों की धमकी के बावजूद मतदान किया.

वोटर

By

Published : Apr 18, 2019, 8:34 PM IST

कांकेर: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत छत्तीसगढ़ की कांकेर लोकसभा सीट पर मतदान संपन्न हुआ. वोटिंग को लेकर सुबह से ही मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा था. ईटीवी भारत की टीम ने अंदरूनी इलाकों में जाकर हालत का जायजा लिया.

नक्सल प्रभावित इलाके में बंपर वोटिंग

ग्रामीण इलाके में भी बेहतर वोटिंग
चिलचिलाती धूप और नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार के ऐलान के बावजूद मतदाताओं का मनोबल कम नहीं हुआ. शहरी के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी लोगों ने पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान किया.

धमकी के बावजूद लोगों ने डाला वोट
कांकेर शहर से लगे नक्सल प्रभावित क्षेत्र आमाबेड़ा और कुंजीर गांव में नक्सलियों ने मतदान से दो दिन पहले पर्चे और बैनर के जरिए चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया था. ग्रामीणों ने ईटीवी भारत से बताया कि, कुछ दिन पहले नक्सलियों ने उनके गांव में आकर वोटिंग नहीं करने की धमकी दी थी. नक्सलियों के धमकी के वाबजूद गांववालों ने बैठक कर मतदान करने का फैसला लिया.

सात किलोमीटर चलकर पहुंचे पोलिंग बूथ
करीब 300 की आबादी वाले इस गांव के ग्रामीण अपने गांव से लगभग 7 किलोमीटर तक कड़ी धूप में पैदल चलकर मतदान करने पहुंचे. ग्रामीण ने बताया कि 'मतदान करने से उन्हें चावल मिलेगा और उससे उनका पेट भरेगा. उन्होंने कहा कि 'नक्सलियों का डर तो है लेकिन इसे दरकिनार करते हुए वोटिंग लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया.

ग्रामीणों ने किया वोटिंग का बहिष्कार
हम ग्रामीणों से बात कर ही रहे थे कि, हमे जानकारी लगी कि, बड़े के बड़ा गांव के एक मतदान केंद्र में ग्रामीणों ने वोटिंग का बहिष्कार किया है. हलांकि एडिशनल एसपी और चुनाव आयोग की स्थानीय टीम ने गांव में पहुंचकर ग्रामीणों को आश्वासन दिया, तब जाकर मतदान शुरू हो सका. घोर नक्सल प्रभावित कहे जाने वाले इस इलाके में मतदान का प्रतिशत 60 के आस-पास रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details