कांकेर :उत्तर बस्तर कांकेर में नक्सलियों का खौफ दिखाई देता है. वहीं ग्रामीणों को कई तरह की परेशानियों का समाना करना पड़ता है. नक्सल उन्मूलन के लिए उत्तर बस्तर के अंदरूनी क्षेत्रों सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ ग्रामीणों के साथ सामांजस्य बढ़ा रही है. इसी कड़ी में बीएसफ कैंप लगाकर ग्रामीणों का इलाज के साथ कई तरह के प्रोग्राम चलाते हैं.ताकि फोर्स के प्रति ग्रामीणों का विश्वास बढ़ें.
फोर्स ने बच्चों को करवाया भारत भ्रमण :बीएसएफ ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र के 30 बच्चों को हिमाचल प्रदेश का भ्रमण कराया.बीएसएफ की माने तो ये छात्र कभी बस्तर से बाहर निकलकर नहीं गए.पहली बार छात्रों को रेलगाड़ी में बैठने का अवसर मिला. साथ ही साथ पर्यटन स्थल में खूबसूरत पहाड़ियों,नदियों और स्मारकों को करीब से देखने का मौका मिला.
स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवा रहा BSF: उत्तर बस्तर के घने जंगलों में तैनात BSF के जवान नक्सलियों का डटकर मुकाबला कर रहे हैं.तो दूसरी तरफ सुदूर इलाकों में ग्रामीणों के स्वास्थ्य का भी ख्याल रख रहे हैं.ऐसे जगह जहां पर मेडिकल सेवा पहुंचना मुश्किल हैं वहां पर बीएसएफ की टीम जाकर मेडिकल कैंप लगाती है.फिर ग्रामीणों को उस कैंप में लाकर सभी का इलाज करती है. इन कैंपों की मदद से बीएसएफ गंभीर रुप से बीमार या घायल ग्रामीणों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में लाकर उनका इलाज भी कराती है. जिससे ग्रामीणों का भरोसा फोर्स की तरफ बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें- तमिलना़डु में बंधक मजदूरों को जिला प्रशासन वापस लाया
स्कूल छात्रों के लिए BSF के जवान लगा रहा शस्त्र प्रदर्शनी:छात्रों में देश भक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से बीएसएफ के जवानों ने अनोखा कार्यक्रम भी ऑर्गेनाइज किया है. कांकेर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के सुरक्षा कैम्पों में जवानों ने हथियारों की प्रदर्शनी लगाकर छात्रों के अंदर देश सेवा की भावना पैदा की है.साथ ही साथ तस्वीरों के माध्यम से बीएसएफ की उपलब्धियों को साझा किया है.