कांकेर: सुरक्षाबलों की टीम ने एक बार फिर साबित किया है कि चाहे परिस्थिति कितनी ही कठिन क्यों न हो. उनके लिए जन सेवा सर्वोपरि है. नक्सलियों से लोहा लेने के साथ ही क्षेत्र की जनता के हर मुसीबतों में खड़े रहते है. कोयलीबेड़ा क्षेत्र के उदनपुर में 12वीं कक्षा की 17 वर्षीय किशोरी के शरीर में सिर्फ 3 ग्राम खून था. जिसके बाद जवानों से संपर्क किया गया. जवानों ने पहुंचकर ब्लड डोनेट किया.
खून की कमी के चलते किशोरी को कोयलीबेड़ा सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया गया था. बेहतर स्वास्थ्य के लिए 5 दिन पहले जिला मुख्यालय में कोमलदेव शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां किशोरी की खून की मात्रा मात्र 3 ग्राम थी, खून की आवश्यकता के चलते एक यूनिट ब्लड तो उपलब्ध हो गया लेकिन और ब्लड की आवश्यकता थी, जो उपलब्ध नहीं हो पा रहा था. जिसके बाद जवानों से संपर्क किया गया.
3 जवानों ने डोनेट किया ब्लड
परिजनों ने गांव में घर वालों को इसकी जानकारी दी. घर वालों ने कोयलीबेड़ा उदनपुर में स्थित बीएसएफ कैंप के मेजर को इसकी जानकारी दी, फिर क्या था अपने क्षेत्र की बच्ची की जान बचाने BSF कैंप से 3 जवान 130 किलोमीटर सफर कर जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल में आकर ब्लड बैंक में ब्लड डोनेट कर किशोरी की जान बचाई.