कांकेर/पखांजुर: बीएसएफ ने सड़क हादसे में घायल युवक को अस्पताल पहुंचाकर मानवता की मिसाल पेश की है. तेज रफ्तार बाइक के पेड़ से टकराने से युवक के सिर में गंभीर चोटें आई थी. बीती रात 11 बजे कंहार गांव के पास ये सड़क हादसा हुआ था.
BSF के जवानों ने बचाई युवक की जान, सड़क किनारे पड़ा था घायल - युवक को अस्पताल पहुंचाकर मानवता की मिशाल दी
बाइक के पेड़ से टकराने से घायल युवक घंटों सड़क किनारे पड़ा रहा. बाद में वहां से गुजर रहे बीएसएफ के जवानों ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया.
बीएसएफ ने बचाई युवक की जान
पढ़े:बर्खास्त IB ऑफिसर के स्टोर से मिले चलन से बाहर हुए पुराने नोट, 6.5 लाख की करेंसी बरामद
रोज की तरह बीएसएफ 121वीं बटालियन के जवान गश्त पर निकले हुए थे. दिन भर की गश्त से वापस कैंप लौटते समय जवानों ने घायल युवक को सड़क किनारे पड़ा देख एम्बुलेंस बुला कर उसे अस्पताल पहुंचाया. जहां युवक का उपचार जारी है.
Last Updated : Jan 13, 2020, 4:07 PM IST