कांकेर: धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र परतापुर में BSF के जवानों ने एक नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. BSF कैंप से कुछ दूरी पर जवानों ने 2 IED बरामद किए हैं. साथ ही दोनों IED को निष्क्रिय कर दिया गया है.
कांकेर: नक्सली साजिश नाकाम, जवानों ने बरामद किए 2 IED
BSF कैंप से कुछ दूरी पर जवानों ने 2 IED बरामद किए हैं. साथ ही दोनों IED को निष्क्रिय कर दिया गया है.
BSF के जवानों नें बरामद किए 2 IED
दरअसल जवानों की टुकड़ी नक्सल गस्त पर निकली थी. इस दौरान जवानों को नक्सलियों की IED लगाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद जवानों ने इलाके की सर्चिंग कर दो IED बरामद किया, जिन्हें मौके पर ही ब्लास्ट कर निष्क्रिय कर दिया गया. बता दें कि बरामद की गई IED का लोकेशन वही है जहां कुछ दिन पहले ही नक्सलियों ने 8 IED ब्लास्ट किए थे. इस दौरान जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ भी हुई थी.