कांकेर: जिले के बांदे और अंतागढ़ के बाद अब दुर्गुकोंदल ब्लॉक के गुमडीडीही BSF कैंप में कोरोना वायरस का खतरा मंडराने लगा है. लगातार दूसरे दिन गुमडीडीही कैंप से एक और जवान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
बता दें कि बुधवार को भी यहां 1 जवान कोरोना पॉजिटिव मिला था. गुमडीडीही कैंप में 11 जवानों को आइसोलेशन में रखा गया था, जो कि छुट्टी से वापस लौटे हैं. बुधवार को नोएडा से लौटे एक जवान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वहीं गुरुवार को भी एक जवान पॉजिटिव मिला है, जिसे जगदलपुर मेडिकल कॉलेज भेजने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए मेडिकल टीम को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है.
34 BSF और 4 SSB के जवा0न कोरोना संक्रमित
बता दें कि जवानों के छुट्टी से लौटने के बाद उन्हें क्वॉरेंटाइन कर उनका कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. जिले में अब तक 38 जवान कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. जिसमें 34 BSF और 4 जवान SSB के शामिल हैं. इनमें से बांदे BSF के 22 जवान, अंतागढ़ BSF के 10 जवान, SSB अंतागढ़ के 4 और दुर्गुकोंदल BSF के 2 जवान कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.