कांकेर:भानुप्रतापपुर के दमकसा में आपसी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
खून के रिश्तों पर भारी पड़ा आपसी विवाद, युवक ने डंडे से पीट-पीटकर ले ली छोटे भाई की जान - आपसी विवाद में भाई की हत्या
कांकेर में भाई ने की भाई की डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी है.
ग्रामीणों के अनुसार दोनों भाईयों में लंबे समय से पैसे की लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था. विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े भाई संजय गावड़े ने अपने छोटे भाई मडडु राम को स्कूल के पास रोककर डंडे से सिर पर कई वार किए. हमला इतना ताकतवर था कि मौके मडडु की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. दमकसा चौकी प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि 'आरोपी को गिरफ्तार कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है'.