छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: पैसों के लिए भाई ने किया भाई पर वार, पीड़ित के सिर पर लगे 8 टांके - पखांजूर की खबरें

पखांजूर के सत्यानंद पल्ली मोहल्ले में एक बुजुर्ग व्यक्ति को पैसों के लालच में उसके सगे भाई, भाई की पत्नी और भतीजे ने बुरी तरह पीट डाला. पीड़ित बुजुर्ग ने इसे लेकर शासन-प्रशासन से आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

kanker pakhanjur crime news
पैसों के लिए भाई ने किया भाई पर वार

By

Published : Sep 15, 2020, 5:18 PM IST

Updated : Sep 15, 2020, 6:31 PM IST

कांकेर:पखांजूर में बुजुर्ग आनंद व्यापारी पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. क्षेत्र के सत्यानंद पल्ली मोहल्ले में एक बुजुर्ग व्यक्ति को पैसों के लालच में उसके सगे भाई, भाई की पत्नी और भतीजे ने बुरी तरह पीट डाला. पीड़ित शख्स के मुताबिक वह 2016 में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के भिलाई ब्रांच से रिटायर हो चुके थे. रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली राशि पर उनके भाई के परिवार की नजर थी.

पैसों के लिए भाई ने किया भाई पर वार

आनंद व्यापारी ने बताया कि उनके भाई और भाई के पत्नी-बच्चों ने मिलकर उनके साथ बहुत मारपीट की है. पहले भी वे कई बार पैसे को लेकर बदतमीजी और मारपीट कर चुके हैं. पीड़ित बुजुर्ग ने इसे लेकर शासन-प्रशासन से आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

पैसों के लिए प्रताड़ित करते थे परिवार वाले

जानकारी के मुताबिक लगभग 2 साल से घायल व्यक्ति के परिवारवाले उन्हें प्रताड़ित कर रहे थे. 15 सितंबर को पीड़ित के भाई के परिवार ने उनसे 50 लाख रुपए की मांग की, जिस पर मना करने पर भाई और उसकी पत्नी-बच्चों ने मिलकर डंडे से आनंद को पीट डाला और बुरी तरह जख्मी कर दिया.

चारों आरोपियों का नाम निताई व्यापारी(भाई), कमला व्यापारी (भाई की पत्नी) और दोनों बेटे नवीन व्यापारी, मृणाल व्यापारी ने मिलकर आनंद को पैसों के लिए प्रताड़ित किया. घटना के बाद आनंद के दूसरे बड़े भाई ने उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. आनंद के सिर पर 8 टांके लगे हैं. पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को की है.

पढ़ें- अंबिकापुर: फरार कैदी गिरफ्तार, दुष्कर्म के दोष में मिली थी आजीवन कारावास की सजा

पखांजुर थाना प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि पीड़ित घायल व्यक्ति से परिजनों ने 50 लाख रुपए की मांग की थी, जिसके नहीं देने पर परिवार वालों ने उनके साथ मारपीट की. इस वजह से घायल व्यक्ति आनंद के सिर पर काफी चोट आई है. इस संबंध में जांच की जा रही है.

Last Updated : Sep 15, 2020, 6:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details