छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'सीएम और स्वास्थ्य मंत्री के बीच सामंजस्य नहीं होना छत्तीसगढ़ के लिए खतरनाक' - मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री

पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल आज कांकेर पहुंचे. उन्होंने भूपेश सरकार को कोरोना संकट पर जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के बीच सामंजस्य नहीं दिख रहा, जो प्रदेश की जनता के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.

Former cabinet minister Brijmohan Agrawal
पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल

By

Published : Jun 3, 2020, 8:01 PM IST

Updated : Jun 3, 2020, 8:58 PM IST

कांकेर:केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरा होने पर सरकार की उपलब्धियां गिनाने बीजेपी के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल कांकेर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की भूपेश सरकार पर जमकर निशाना भी साधा. बृजमोहन अग्रवाल ने कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के अलग-अलग बयानों पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के बीच कम्युनिकेशन गैप खुलकर दिख रहा है, जो कि इस संकट के समय में पूरे प्रदेश के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.

बृजमोहन अग्रवाल का कांग्रेस पर निशाना

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संकट के समय प्रदेश की कांग्रेस सरकार की नीतियां कमजोर रही है, जिसके कारण कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की सबसे बड़ी भूल गांव-गांव में क्वॉरेंटाइन टाइन सेंटर बनाना है. बाहर से लौट रहे मजदूरों को उनके गांव में ही रखा जाएगा तो वो भाग कर अपने घर जाएंगे ही, जिससे दूसरे लोगों तक भी संक्रमण पहुंचेगा.

अग्रवाल ने आगे कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर ब्लॉक स्तर पर बनाया जाना चाहिए था, ताकि लोग अधिकारियों की निगरानी में रह सकें. उन्होंने आरोप लगाया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में सही व्यवस्था नहीं होने के कारण अब तक 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इसके लिए प्रदेश सरकार जिम्मेदार है.

पढ़ें-मोदी सरकार के एक साल पूरे होने पर रमन सिंह ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

'किस्तों में बजाए एक साथ दें किसानों को राशि'

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भूपेश सरकार किसानों के साथ भी धोखा कर रही है. धान का समर्थन मूल्य 2,500 देने का वादा किया गया था. उसकी राशि एक साथ किसानों को दी जानी चाहिए, लेकिन प्रदेश सरकार किस्तों में पैसे देकर किसानों के साथ धोखा कर रही है.

मोदी सरकार ने बढ़ाया देश का मान

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में पूरे विश्व में देश का मान बढ़ाया है. कश्मीर से धारा 370 हटाना, तीन तलाक के लिए बिल लाना और कोरोना के समय में जिस तरह से केंद्र सरकार ने नीतियां बनाई उसकी तारीफ पूरी दुनिया कर रही है.

Last Updated : Jun 3, 2020, 8:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details