कांकेर:केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरा होने पर सरकार की उपलब्धियां गिनाने बीजेपी के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल कांकेर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की भूपेश सरकार पर जमकर निशाना भी साधा. बृजमोहन अग्रवाल ने कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के अलग-अलग बयानों पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के बीच कम्युनिकेशन गैप खुलकर दिख रहा है, जो कि इस संकट के समय में पूरे प्रदेश के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संकट के समय प्रदेश की कांग्रेस सरकार की नीतियां कमजोर रही है, जिसके कारण कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की सबसे बड़ी भूल गांव-गांव में क्वॉरेंटाइन टाइन सेंटर बनाना है. बाहर से लौट रहे मजदूरों को उनके गांव में ही रखा जाएगा तो वो भाग कर अपने घर जाएंगे ही, जिससे दूसरे लोगों तक भी संक्रमण पहुंचेगा.
अग्रवाल ने आगे कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर ब्लॉक स्तर पर बनाया जाना चाहिए था, ताकि लोग अधिकारियों की निगरानी में रह सकें. उन्होंने आरोप लगाया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में सही व्यवस्था नहीं होने के कारण अब तक 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इसके लिए प्रदेश सरकार जिम्मेदार है.