छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

EXCLUSIVE : एयर स्ट्राइक पर बोले ब्रिगेडियर बीके पोनवार, 'सर्जिकल स्ट्राइक थ्री के लिए भी हैं तैयार' - b k ponwar,

कांकेर : पीओके में जैश के आतंकी ठिकानों पर वायु सेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक पर पूरे प्रदेश से अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. वहीं 1971 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध में शामिल रहे बीके पोनवार ने कहा है कि, 'इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान कोई कार्रवाई करता है तो वो बच नहीं पाएगा क्योंकि हम सर्जिकल स्ट्राइक थ्री के लिए भी तैयार हैं'.

एयर स्ट्राइक पर बोले ब्रिगेडियर बीके पोनवार

By

Published : Feb 26, 2019, 3:24 PM IST

कांकेर के काउंटर टैरेरिज्म एंड जंगल वारफेयर कॉलेज के डायरेक्टर बीके पोनवार ने कहा कि, 'पुलवामा में आतंकियों की कायराना करतूत के बाद भारतीय वायु सेना ने पीओके में हार्ड सर्जरी करते हुए जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर कार्रवाई की है'.

वीडियो


उन्होंने कहा कि, '1971 के युद्ध में मैंने खुद देखा है कि मिराज और सुखोई जब 1000 किलो का बम गिराते हैं तो कितनी तबाही होती है'. उन्होंने कहा कि, 'इस कार्रवाई में 1000 किलो के बम गिराए हैं ऐसे में वहां किसी का भी बच पाना मुश्किल है'.


पोनवार ने कहा कि, 'अगर पाकिस्तानी एयर फोर्स इसके बाद कोई कार्रवाई करने भारत में आती है तो उनके विमान वापस नहीं जा पाएंगे उन्हें यहीं शूट कर दिया जाएगा'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details