कांकेर: पूरी दुनिया में इन दिनों कोरोना वायरस का खौफ है. जिले के नरहरपुर ब्लॉक में शिक्षा विभाग के खंड स्रोत समन्वयक(BRC) हिमन कोर्राम को अफवाह फैलाना भारी पड़ गया. हिमन ने इस वायरस से ग्रामीण की मौत की अफवाह फैलाई थी. जिसके बाद प्रशासन ने हिमन कोर्राम पर कार्रवाई की है.
कलेक्टर के एल चौहान ने BRC हिमन कोर्राम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. बता दें कि हिमन कोर्राम एक हफ्ते पहले ही नरहरपुर BRC के पद पर तैनात हुए थे. वहीं आज सुबह हिमन कोर्राम ने कई व्हाट्सएप ग्रुप में कांकेर पंडरीपानी के रहने वाले मंगलूराम नामक व्यक्ति के चिकन खाने से कोरोना वायरस की चपेट में आने और मौत होने की खबर पोस्ट की थी, जिससे पूरे प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया था.