कांकेर: जिले के चारामा ब्लॉक निवासी एक युवक पर सोशल साइट में समाज विशेष और हिन्दू देवी-देवताओं पर अभ्रद्र टिप्पणी का आरोप लगा है. इस मामले को लेकर ब्राह्मण समाज और हिन्दू संगठन ने कोतवाली थाने में शिकायत की है और युवक पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
जिले के चारामा ब्लॉक निवासी अनूप मानिकपुरी ने सोशल साइट फेसबुक में केरल में गर्भवती हथिनी की मौत से जोड़कर हिन्दू देवताओं पर अभद्र टिप्पणी की थी. साथ ही समाज विशेष के खिलाफ भी आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था, जिसे लेकर ब्राह्मण समाज और हिन्दू संगठनों में आक्रोश है.
कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज
ब्राह्मण समाज और हिन्दू संगठन ने इस मामले को लेकर कोतवाली थाने में शिकायत करते हुए युवक के खिलाफ अपराध दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि आगे से कोई भी इस तरह सोशल साइट पर अभ्रद टिप्पणी से डरे.