छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: सोशल साइट पर अभद्र टिप्पणी को लेकर ब्राह्मण समाज ने की शिकायत

कांकेर के चारामा ब्लॉक निवासी एक युवक पर सोशल साइट में समाज विशेष और हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी का आरोप लगा है. हिंदू संगठन और ब्राह्मण समाज ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.

Breaking News

By

Published : Jun 7, 2020, 2:47 PM IST

कांकेर: जिले के चारामा ब्लॉक निवासी एक युवक पर सोशल साइट में समाज विशेष और हिन्दू देवी-देवताओं पर अभ्रद्र टिप्पणी का आरोप लगा है. इस मामले को लेकर ब्राह्मण समाज और हिन्दू संगठन ने कोतवाली थाने में शिकायत की है और युवक पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

युवक के खिलाफ ब्राह्मण समाज ने की शिकायत

जिले के चारामा ब्लॉक निवासी अनूप मानिकपुरी ने सोशल साइट फेसबुक में केरल में गर्भवती हथिनी की मौत से जोड़कर हिन्दू देवताओं पर अभद्र टिप्पणी की थी. साथ ही समाज विशेष के खिलाफ भी आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था, जिसे लेकर ब्राह्मण समाज और हिन्दू संगठनों में आक्रोश है.

कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज

ब्राह्मण समाज और हिन्दू संगठन ने इस मामले को लेकर कोतवाली थाने में शिकायत करते हुए युवक के खिलाफ अपराध दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि आगे से कोई भी इस तरह सोशल साइट पर अभ्रद टिप्पणी से डरे.

कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग

हिन्दू संगठन के नेताओं ने कहा कि हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा. नेता के खिलाफ थाने में शिकायत की गई है, जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसा कोई भी न करे.

पढ़ें-सुकमा: नक्सलियों को विस्फोटक सप्लाई करने वाले 4 गिरफ्तार, हो सकते हैं बड़े खुलासे

बता दें कि सोशल साइट पर फ्रीडम ऑफ स्पीच का हवाला देकर आए दिन जन समुदाय की भावनाओं को आहत करने वाले कई पोस्ट डाले जाते हैं. कई बार शिकायत पर कार्रवाई भी की जाती है बावजूद इसके लोग अभद्र भाषा और अपमानजनक टिप्पणी करने से बाज नहीं आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details