छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर में ब्रह्मानंद नेताम की कलेक्टर से शिकायत - बीजेपी प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम

भानुप्रतापपुर उपचुनाव संपन्न हो चुके हैं. 8 दिसंबर को उपचुनाव के नतीजे भी आ जाएंगे. लेकिन अभी तक ब्रह्मानंद नेताम का मामला ठंडा नहीं हुआ है. कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी के निर्वाचन अभिकर्ता ने जिला प्रशासन से नेताम की शिकायत की है. जिसमें ये कहा गया है कि आयोग के नियमानुसार ब्रह्मानंद नेताम BJP candidate Bramhanand Netam ने खुद के ऊपर लगे आपराधिक आरोपों की जानकारी सार्वजनिक नहीं की.

कांकेर में ब्रह्मानंद नेताम की कलेक्टर से शिकायत
कांकेर में ब्रह्मानंद नेताम की कलेक्टर से शिकायत

By

Published : Dec 6, 2022, 5:48 PM IST

कांकेर :भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव (Bhanupratappur assembly byelection) में बीजेपी प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम (BJP candidate Bramhanand Netam) के आपराधिक कृत्य के संबंध में जानकारी की घोषणा का प्रकाशन 48 घंटे के पूर्व नहीं किये जाने के मामले शिकायत की गई है. यह शिकायत भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी सावित्री मंडावी के निर्वाचन अभिकर्ता सुनील गोस्वामी ने रिटर्निंग आफिसर से की.

भानुप्रतापपुर में बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
भानुप्रतापपुर में बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

क्या हैं ब्रह्मानंद नेताम पर आरोप :सुनील गोस्वामी ने बताया कि '' अभ्यर्थी ब्रम्हानंद नेताम के विरूद्ध झारखंड के टेल्को थाना में 15 साल की नाबालिग से बलात्कार और देह व्यापार में धकेले जाने जैसे संगीन आरोप हैं. इस संबंध में 29 नवंबर को विवेचना अधिकारी के द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद भी अभ्यर्थी ब्रम्हानंद नेताम ने आदर्श आचार संहिता के नियमों और निर्देशों का पालन न करते हुए अपने विरुद्ध अपराध की जानकारी को सार्वजनिक न करते हुए छिपाने का कृत्य किया है.जबकि अभ्यर्थी ब्रह्मानंद नेताम के निर्वाचन अभिकर्ता नंदकुमार ओझा ने 29 नवंबर को नोटिस के सम्बंध में विवेचना अधिकारी को जवाब प्रस्तुत किया है.''

ये भी पढ़ें- कौन मारेगा भानुप्रतापपुर उपचुनाव की बाजी

क्या है नियम :निर्वाचनआयोग के पत्र में दिये गये निर्देशों के अनुसार आपराधिक मामले चाहे लंबित मामले या पूर्व में दोषसिद्ध के मामले हो सभी अभ्यर्थियों से अभ्यर्थिता वापिस लेने की अंतिम तारीख के बाद और मतदान की तारीख से दो दिन पहले के दौरान तीन अवसरों पर आपराधिक मामलों के बारे में घोषणा प्रकाशित करने की अपेक्षा की जाती है. लेकिन अभ्यर्थी ब्रह्मानंद नेताम ने फॉर्मेट सी-2 और फॉर्मेट सी- 3 में अपराध की जानकारी के सम्बंध में घोषणा प्रारूप में प्रकाशित नहीं किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details