कांकेर: आईपीएल शुरू होते ही सट्टेबाज सक्रिय हो जाते हैं. कांकेर में महादेव एप के माध्यम से सटोरिए का लाखो करोड़ों का सट्टा कारोबार चलता है. इस बीच एक नया एप मार्केट में अपना पैर पसार रहा है. जिसका संचालक दूर बैठकर अपने छोटे खाईवालों की मदद से कांकेर ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन सट्टा का करोबार चला रहा है. पुलिस ने 6 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है. हालांकि अब तक मुख्य खाईवाल पुलिस की पकड़ से बाहर है.
BET only777 एक नया एप: इस बार पूरे प्रदेश में BET only777 एप से ज्यादातर सटोरिए सट्टा लगा रहे हैं. इसका मुख्य खाईवाल धमतरी से है. जिसका नाम नितिन वर्त्यानी है. पिछले साल आईपील में भी पुलिस के सामने इसका नाम आया था. पकड़े गए लोगों से करोड़ो रुपयों के लेनदेन की जानकारी मिली थी. नितिन इस बार भी पुलिस की पकड़ से बाहर रहकर सट्टा का खेल चला रहा है.
यह भी पढ़ें:IPL Betting: मोबाइल दुकान में पंजाब चेन्नई की टीम पर लग रहा था दांव, ऐसे पहुंची पुलिस