कांकेर: भारत-चीन सीमा पर चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में शहीद हुए कांकेर के वीर सपूत गणेश कुंजाम का पार्थिव शरीर आज आईएएफ के विशेष विमान से रायपुर पहुंचेगा, जहां से उनके पार्थिव शरीर को उनके गृहग्राम कांकेर जिले के चारामा ब्लॉक स्थित गिधाली लाया जाएगा.
गणेश कुंजाम के बॉर्डर पर शहीद होने की खबर लगने के बाद से पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. बुजुर्ग माता-पिता समेत पूरा गांव अपने वीर सपूत के अंतिम दर्शन के लिए इंतजार कर रहा है. बता दें कि चीन के सैनिकों से साथ लद्दाख बॉर्डर पर हुई झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. गणेश की शहादत की खबर मंगलवार शाम सेना के द्वारा उनके परिजनों को फोन पर दी गई थी, जिसके बाद से ही पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.
पढ़े: माता-पिता को नया घर देना था, बहन के हाथ पीले करने थे, भारत मां की रक्षा में शहीद हो गए गणेश