कांकेरः जिले के भानुप्रतापपुर के एक निजी स्कूल में छात्र द्वारा चोटी रखने को लेकर विवाद हो गया. परिजनों ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन (School Management) द्वारा चोटी कटवाने को लेकर दो दिन से बोला जा रहा था. कहा जा रहा था कि चोटी काट के स्कूल आना, नहीं तो स्कूल नहीं आना.
परिजनों का कहना है चोटी रखने के चलते बच्चे को स्कूल से निकाल दिया गया था. घटना की जानकरी होने के बाद बीजेपी युवा मोर्चा (BJP Yuva Morcha) और परिजनों ने स्कूल पहुंच कर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. काफी देर तक हंगामा चलता रहा. भानुप्रतापपुर एसडीएम जितेंद्र यादव ने कहा कि यह एक प्राइवेट स्कूल से जुड़ा हुआ मामला है. जहां किसी मुद्दे पर बच्चे को स्कूल से निकाला गया था.