कांकेर: प्रदेश की सियासत में पेट्रोल-डीजल के वेट रेट (vat rate of petrol and diesel) को लेकर भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) आमने-सामने है. वहीं, भाजपा लगातार वेट रेट को लेकर छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार (Chhattisgarh Baghel government ) को घेरने का प्रयास कर रही है. साथ ही कई अनोखे तरीकों से भाजपा समर्थकों ने प्रदर्शन भी किया है. इस बीच शुक्रवार को भाजपा कार्यलय कमल सदन (BJP Office Kamal Sadan) कांकेर (Kanker)में भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया (BJP District President Satish Latia)और कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल में वेट टैक्स कम न करने के मुद्दे को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) की.
20 को कांकेर में 2 घंटे चक्काजाम 20 को कांकेर में चक्काजाम
इस दौरान सतीश लाटिया ने बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा एक्साइज ड्यूटी में कटौती कर लोगों को पेट्रोल-डीजल के भाव में राहत देने की योजना तैयार की गई. केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 5 रूपये और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 10 रूपये कम की है, लेकिन राज्य सरकार के द्वारा वेट टैक्स कम नहीं किया जा रहा है. जिसके विरोध (protest) में भाजपा 20 नवंबर को कांकेर में 2 घंटे चक्का जाम (2 hours traffic jam in Kanker)करेगी. साथ ही राज्य सरकार से मांग करेगी कि छत्तीसगढ़ में भी वैट टैक्स कम किया जाये.
यह भी पढ़े: कांग्रेस का पंचायत राज सम्मेलन शुरू, सीएम ने कहा-किसानों के अपमान में नहीं छोड़ा गया कोई भी कसर
विकास कार्यों को लेकर बघेल सरकार पर किया वार
साथ ही लाटिया ने अन्य मुददों पर कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस सरकार आयी है, प्रदेश में विकास कार्य वेंटिलेटर पर है. केन्द्र द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के 60 फीसद राशि राज्य सरकार को देने के बाद भी 2019 से गरीबों का आवास निर्माण कार्य बंद पड़ा है. केन्द्र की जलजीवन मिशन योजना को यह सरकार अपने नाम से प्रचारित कर रही है.अपने घोषणा पत्र में बिजली बिल हाफ का वादा करने वाली बघेल सरकार जनता को बिजली बिल के नाम पर रूला रही हैं. 100-200 प्रतिमाह बिजली बिल पटाने वालों के यहां 5 से 20 हजार तक का बिल आ रहा है और लोग अपना काम धाम छोड़कर बिल में सुधार को बिजली विभाग के चक्कर लगा रहे है.
किसानों को लेकर घेरा
साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य पेट्रोलियम पदार्थो से होने वाली आय से क्या कर रही है? किसानों को बोनस देने के लिए भी तो लगातार हजारो करोड़ों का कर्ज लेकर राज्य की जनता को कर्जदार बना रही है. साथ ही लाटिया ने राज्य सरकार से जल्द से जल्द पेट्रोल डीजल में वेट टैक्स कम कर जनता को राहत देने की मांग की है. बता दें कि इस प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुमित्रा मारकोले, भरत मटियारा, दिलीप जायसवाल, राजीव लोचन सिंह, निर्मला नेताम, देवेन्द्र भाउ, निपेन्द्र पटेल, संजय सिन्हा, गिरधर यादव, ईश्वर कावड़े, उत्तम जैन आदि उपस्थित थे.