ETV Bharat Chhattisgarh

छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नाम वापसी में महज 2 दिन बचे, बीजेपी के सामने बागियों को मनाने की चुनौती - अनपूर्णा पारा वार्ड

कांकेर में भाजपा बागी नेताओं को मनाने में जुटी है. 3 वार्ड से भाजपा के बागी नेता निकाय चुनाव लड़ने की तैयारी में है.

बागी नेताओं को मनाने में जुटी भाजपा
बागी नेताओं को मनाने में जुटी भाजपा
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 6:15 PM IST

Updated : Dec 7, 2019, 7:08 PM IST

कांकेर :नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामाकंन की प्रकिया पूरी हो चुकी है. नामांकन वापसी के लिये 9 दिसंबर तक का समय दिया गया है. ऐसे में 21 वार्ड वाले कांकेर नगर पालिका में 3 वार्ड से भाजपा के बागी नेता निकाय चुनाव लड़ने की तैयारी में है. वहीं भाजपा के नेता अब बागियों को मनाने में जुट गए हैं.

बीजेपी के सामने बागियों को मनाने की चुनौती

बता दें कि नाम वापसी लेने के लिए 2 दिन शेष बचे है. अप्रत्यक्ष अध्यक्ष चुनाव के चलते एक एक वार्ड की भूमिका इस नगरीय निकाय चुनाव में अहम है. संजय नगर वार्ड और अन्नपूर्णा पारा वार्ड से प्रत्याशी बदले जाने से नाराज प्रत्याशियों ने निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया है. वहीं बरदेभाटा वार्ड से टिकट काटे जाने से नाराज वर्तमान पार्षद ने निर्दलीय मैदान में उतरने का ऐलान किया है.

21 में 11 वार्ड में जीत जरूरी
ऐसे में तीन वार्डों में बगावत से भाजपा में हड़कंप मचा हुआ है. अब भाजपा के नेता इन बागियों को मनाने में जुट गए हैं. नगर पालिका के अध्यक्ष की सीट पर कब्जा जमाने के लिए 21 वार्ड में से 11 वार्ड में जीत जरूरी है. इस चुनाव में एक-एक सीट अहम है. अब देखना यह होगा कि भाजपा अपने बागियों को मनाने में कामयाब हो पाती है या नहीं.

नाराज लोगों को मना लेंगे - जिलाध्यक्ष
भाजपा के जिलाध्यक्ष हलधर साहू का कहना है कि भाजपा के सभी कार्यकर्ता निष्ठावान हैं. कुछ बातों को लेकर नाराजगी की स्थिति बनती रहती है. लेकिन सभी को मना लिया जाएगा.

कांकेर निकाय चुनाव में बीजेपी के बागी

  • बरदेभाटा वार्ड से ईश्वर नाग ने टिकट कटने से नाराज होकर निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है.
  • वहीं संजय नगर से टिकट मिलने के बाद टिकट काटे जाने से नाराज चित्ररेखा जैन बागी हो चुकी हैं.
  • वहीं अनपूर्णा पारा वार्ड से टिकेंद्र का टिकट कटे जाने के बाद उन्होंने अपने भाई को निर्दलीय मैदान में उतार दिया है.
Last Updated : Dec 7, 2019, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details