कांकेर: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को आम बजट 2021-22 पेश किया.विपक्षी दलों के नेताओं ने बजट की आलोचना की. वहीं भाजपा ने बजट के फायदे बताने के लिए कांकेर में प्रेसवार्ता और बुद्धिजीवियों का सम्मेलन आयोजित किया. प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए सांसद मोहन मंडावी ने बजट को आम जनता विशेषकर किसानों के हित और अंत्योदय को ध्यान में रखकर पेश करना बताया.
सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए रायपुर से विशाखापट्टनम सिक्स लेन सड़क, बालोद में केंद्रीय विद्यालय, कांकेर में मेडिकल कॉलेज और एकलव्य विद्यालय दिया गया है.मंडावी ने बताया कि बजट में छत्तीसगढ़ को 2,124 किलोमीटर हाईवे प्रोजेक्ट के लिए 13,578 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. रेलवे के 8 नए प्रोजेक्ट के लिए 25,960 करोड़, 10 रेल लाइनों के दोहरीकरण के लिए 16,123 करोड़ और छत्तीसगढ़ को विशाखापट्टनम से जोड़ने के लिए 1,213 करोड़ रुपए दिए गए हैं.