छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आरक्षण की कटौती पर बीजेपी का हल्लाबोल, अनुसूचित जनजाति मोर्चा करेगी बड़ा प्रदर्शन - भाजपा सांसद मोहन मंडावी

भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा आगामी 8 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के तीन संभाग में बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है. आदिवासी वर्ग के अधिकारों के लिए भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. आरक्षण में हाईकोर्ट के द्वारा की गई कटौती को लेकर भाजपा कांग्रेस पर हमलावर दिख रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 3, 2022, 6:04 PM IST

कांकेर : प्रदेश में आदिवासी वर्ग के आरक्षण में हाइकोर्ट के द्वारा की गई कटौती को लेकर (cut of reservation in Chhattisgarh ) भाजपा सांसद मोहन मंडावी ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. सासंद ने प्रदेश सरकार पर आरक्षण को लेकर सही तरह से पक्ष नही रखने का आरोप लगाया.साथ ही आदिवासी आरक्षण में कटौती को लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

सासंद मोहन मंडावी ने कहा कि '' सरकार को ये भी नही मालूम है कि उनका वकील कौन है. उन्होंने कहा कि सरकार यदि सच में आदिवासी हितैषी है तो आरक्षण को लेकर विधानसभा में अध्यादेश लेकर आये और आदिवसियों के आरक्षण को बरकरार रखने के लिए कदम उठाए. सासंद मंडावी ने भाजपा सरकार के दौरान आदिवासियों के हित मे 32 प्रतिशत आरक्षण करने की बात कहते हुए वर्तमान सरकार पर आरक्षण कटौती पर मौन धारण करने को लेकर भी तंज कसा है.
बता दे कि आदिवासी आरक्षण में कटौती को लेकर 8 अक्टूबर को भाजपा बस्तर संभाग में चक्काजाम करेगी और अपना विरोध दर्ज (BJP ruckus against Congress ) करवाएगी.''

सांसद मोहन मंडावी के मुताबिक आदिवासी वर्ग के अधिकारों के लिए भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा आगामी 8 अक्टूबर को बस्तर, सरगुजा और दुर्ग संभाग में एनएच पर चक्का जाम कर प्रदर्शन करेगी. 9 अक्टूबर से जनजाति बहुल क्षेत्रों में ग्राम संपर्क अभियान चलाकर गांव गांव में हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा. 13 से 18 अक्टूबर तक कांग्रेस के जनजाति समाज के विधायक और सांसद के निवास का घेराव कर उनसे इस मुद्दे पर जवाब मांगा जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details