Bhanupratappur by election 2022 भानुप्रतापपुर उपचुनाव 2022 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. स्टार प्रचारकों में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, राज्यसभा सांसद रेणुका सिंह और सांसद सरोज पांडे का भी नाम शामिल है.भारतीय जनता पार्टी ने इन स्टार प्रचारकों की सूची भारत निर्वाचन आयोग दिल्ली में जमा की है.
Bhanupratappur by election 2022 : बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, MP के सीएम शिवराज भी करेंगे प्रचार
भानुप्रतापपुर उपचुनाव 2022 के लिए बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. स्टार प्रचारकों की सूची में मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत 40 लोगों के नाम शामिल हैं.इसके अलावा बीजेपी के कई दिग्गज भी भानुप्रतापपुर उपचुनाव में दम दिखाने के लिए आएंगे.
ये भी पढ़ें- भानुप्रतापपुर में बीजेपी प्रत्याशी के जीत का दावा
किन स्टार प्रचारकों का दिखेगा जलवा :भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर जारी किए गए स्टार प्रचारकों की सूची में संगठन के नेताओं के साथ विधायक और सांसदों के भी नाम शामिल हैं. भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, डॉक्टर रमन सिंह, छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी ओम प्रकाश माथुर, सह प्रभारी नितिन नवीन, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, शिव प्रकाश, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नंद कुमार सहाय, सांसद सरोज पांडे, रामविचार नेताम, विक्रम उसेंडी, धरमलाल कौशिक, राज्यसभा सांसद रेणुका, विष्णु देव साय, पवन साय, बृजमोहन अग्रवाल, प्रेम प्रकाश पांडे, अजय चंद्राकर, मोहन मंडावी ,शिवरतन शर्मा, महेश गागड़ा, लता उसेंडी, दिनेश कश्यप कृष्णमूर्ति बंधी, किरण देव, कमलचंद्र भंजदेव ,ओपी चौधरी, सौरभ सिंह ,विजय शर्मा, विकास मरकाम ,सेवकराम नेताम, राजाराम तोडेंम ,लच्छूराम कश्यप, महेश जैन, देवलाल दुग्गा, ओजस्वी मंडावी, शालिनी राजपूत और मोतीलाल साहू को स्टार प्रचारक की सूची में शामिल किया है.