कांकेर: नगरीय निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने कांकेर नगर पालिका परिषद के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. 21 वार्ड वाले कांकेर नगर पालिका के 18 वार्ड के प्रत्याशियों की सूची जारी हो गई है. हारे हुए दो प्रत्याशियों पर फिर से दांव लगाया गया है.
निकाय चुनाव: भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, इन्हें मिला टिकट - कांकेर नगर पालिका
नगरीय निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने कांकेर नगर पालिका परिषद के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है.
भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की सूची
बता दें कि अन्नपूर्णा पारा वार्ड से पिछले बार चुनाव हारने वाले टिकेंद्र ठाकुर और शीतलापारा वार्ड से चुनाव हारने वाले महावीर जैन को फिर से मौका मिला है, जबकि जिन पांच वर्तमान पार्षदों का टिकट काटा गया है उसमें पूर्व सांसद सोहन पोटाई के बेटे अंकित पोटाई भी शामिल हैं. वहीं अघ्ननगर वार्ड, संजय नगर वार्ड और एमजीवार्ड के प्रत्याशियों की घोषणा अभी नहीं हुई है.
इन्हें मिला टिकट
- वार्ड क्रमांक 1 अल्बेलापारा उगेश्वरी उइके,
- वार्ड क्रमांक 2 उदय नगर विजय लक्ष्मी कौशिक
- वार्ड क्रमांक 3 शिव नगर शकुंतला जैन
- वार्ड क्रमांक 4 महुरबन्द पारा देवेंद्र भाऊ
- वार्ड क्रमांक 5 जवाहर वार्ड जयंत अठभेया
- वार्ड क्रमांक 7 आमापारा राजा देवनानी
- वार्ड क्रमांक 8 शितलापारा महावीर जैन
- वार्ड क्रमांक 9 श्रीरामनगर राजेन्द्र साहू
- वार्ड क्रमांक 10 भंडारी पारा रामती यादव
- वार्ड क्रमांक 11 महादेव वार्ड खालिद अख्तर खान
- वार्ड क्रमांक 12 मांझा पारा दीपक खटवानी
- वार्ड क्रमांक 13 सुभाष वार्ड मीना उके
- वार्ड क्रमांक 14 अन्नपूर्णा पारा टिकेंद्र ठाकुर
- वार्ड क्रमांक 16 शांति नगर रमशीला साहू
- वार्ड क्रमांक 17 कंकालिन पारा उत्तम यादव
- वार्ड क्रमांक 18 बरदेभाठा सतीश नेताम
- वार्ड क्रमांक 20 जनकपुर रामेश्वर टांडिया
- वार्ड क्रमांक 21 राजा पारा अजय मोटवानी को मौका मिला है.