कांकेर : जिले के फायर ब्रिगेड केंद्र के मैदान में नगरपालिका की तरफ से गंदगी और कचरा डंप करने का काम जारी है. इस मुद्दे को बीजेपी ने लपक लिया और सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया.भाजपा ने फायर ब्रिगेड केंद्र में प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द कचरा हटाने की मांग की है. फायर ब्रिगेड केंद्र में कचरा डंप किए जाने से बीमारी के खतरे की खबर ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी.
नगरपालिका कचरा डंप करने की जगह नहीं मिलने का हवाला देते हुए फायर ब्रिगेड केंद्र में ही शहर का कचरा डंप करवा रही है. जिससे यहां कचरे का पहाड़ खड़ा हो गया है. बदबू से फायर ब्रिगेड केंद्र के कर्मचारी बीमार पड़ रहे हैं. साथ ही आस-पास के लोग बदबू की वजह से परेशान हैं. जिस जगह कचरा डंप किया जा रहा है उस जगह से ही पूरे शहर में पानी की सप्लाई होती है.