कांकेरः भाजपा लगातार वैट रेट को लेकर छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार को घेरने का प्रयास कर रही है. प्रदेश भर के जिला मुख्यालयों में आज भाजपा कार्यकर्ता सांकेतिक चक्काजाम कर अपना विरोध जता रहे हैं.
जिला मुख्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जहां 2 दिन पहले वैट रेट को लेकर मोटर बाइक को ढुलाते शहर से गुजरे तो वहीं आज जिला भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांकेर मुख्यालय पर 2 घण्टे चक्काजाम किया और राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. कांकेर में भाजपाईयों के प्रदर्शन के बीच कार्यकर्ताओं का पुलिस के साथ हाथापाई की स्थिति भी बनी. पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार कर अस्थाई जेल भेज दिया.
बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन दो घंटे तक रोका गाड़ियों का पहिया
भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर के सड़क पर सैकड़ों की संख्या में पहुंच कर आवागमन 2 घंटे बाधित किया. इस दौरान सतीश लाटिया ने बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा एक्साइज ड्यूटी में कटौती कर लोगों को पेट्रोल-डीजल के भाव में राहत देने की योजना तैयार की गई.
केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 5 रुपये और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 10 रुपये कम की है, लेकिन राज्य सरकार के द्वारा वैट टैक्स कम नहीं किया जा रहा है. जिसके विरोध आज चक्काजाम किया गया है. साथ ही राज्य सरकार से मांग है कि छत्तीसगढ़ में भी वैट टैक्स कम किया जाये.
दंतेवाड़ा में पेट्रोल डीजल में वैट को लेकर बीजेपी का कल प्रदर्शन, नेताओं ने कांग्रेस को घेरा
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि केंद्र ने किया 'बड़ा खेल'
टीएस सिंह देव ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा था कि 'केंद्र सरकार ने ऐसे टैक्स पर कटौती की है, जिसमें राज्यों को भार पड़ेगा. छत्तीसगढ़ में कीमत कम होने की संभावना है. मुख्यमंत्री ने भी प्रस्ताव के बारे में चर्चा की है. अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री लेंगे.'
छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में राजस्थान से भी अब पेट्रोल-डीजल के खुदरा भाव कम हो गए हैं, जबकि छत्तीसगढ़ की तुलना में मध्य प्रदेश में डीजल के दाम कम है. पेट्रोल अब भी महंगा है. दीवाली के मौके पर केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले एक्साइज ड्यूटी को कम किया गया था. जिससे लोगों को हल्की राहत मिली है. लेकिन अभी भी राज्य में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के ऊपर बिक रहा है.