कांकेर: नशे के कारोबार में पुलिस की संलिप्तता का आरोप लगाते हुए बीजेपी शहर और ग्रामीण मंडल ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया है. बीजेपी का कहना है कि नशे की वजह से ही आरोप बढ़ रहे हैं.
बीजेपी ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा भाजपा महिला प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने कहा कि पुलिस प्रशासन की गलत नीतियों और सुस्त रवैये के चलते युवा पीढ़ी और बच्चे नशे की लत में चले जा रहे हैं. वर्तमान समय में पूरा समाज नशे के कारण परेशान है. आए दिन नशे में लिप्त युवाओं और बच्चों की खबरें आ रही है.
मूक दर्शक बनी पुलिस: शालिनी
शालिनी ने कहा कि शहर समेत पूरे प्रदेश में नशे का कारोबार तेजी से चल रहा है. पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बनकर देखती रहती है. इस रवैये के चलते दिनों दिन अपराध बढ़ रहे हैं. इन्हीं सब बातों को लेकर बीजेपी ने मंगलवार को पुराने बस स्टैंड में पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की.
पढ़ें:बिलासपुर: हुक्का बार में पुलिस ने मारा छापा, नशा करते मिले युवा
पुलिस पर संरक्षण देने का आरोप
कांकेर नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष जयंत अटभैय्य ने कहा कि शहर में लगातार युवा पीढ़ी नशीले पदार्ध का सेवन करते देखे जाते हैं. बीजेपी का आरोप है कि पुलिस शहर के रसूखदार नशे के व्यपारियों पर कार्रवाई करने की बजाय उन्हें संरक्षण दे रही है. नशे के अवैध कारोबार और युवाओं के नशे की लत के मामले को ETV भारत ने प्रमुखता से उठाया था.