कांकेर: विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज भानुप्रतापपुर में भाजपा नेताओं का जमवाड़ा लगेगा (BJP leaders meeting in Bhanupratappur). भाजपा के नियुक्त 4 पर्यवेक्षक बुधवार भानुप्रतापपुर पहुचेंगे. उप चुनाव में भाजपा से उम्मीदारी को लेकर रायशुमारी किया जाएगा. भाजपा के दिग्गज नेता रामविचार नेताम, शिवरतन शर्मा, संतोष पांडेय, रंजना साहू को भानुप्रतापपुर उप चुनाव के लिए पर्यवेक्षक बनाया गया है. (Bhanupratappur by election 2022)
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार
बीजेपी की तरफ से कौन दावेदार : बीजेपी से ब्रह्मानंद नेताम के अलावा सरकारी नौकरी छोड़कर राजनीति के मैदान में कूदने वाले परमानंद तेता के नाम की भी चर्चा है. तीसरा नाम पूर्व जनपद अध्यक्ष रामबाई गोटा का है.
कांग्रेस में 14 उम्मीदवारों के नाम पर हुई चर्चा:वहीं छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट में होने वाले उपचुनाव को लेकर मंगलवार प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में प्रदेश स्तरीय चुनाव समिति की बैठक की. यह बैठक प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बयान देते हुए कहा कि "भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए 14 उम्मीद्वारों के नाम आए हैं. हमने उसे पुनिया को सौंप दिया है. उन्होंने बताया कि ''हमने हाईकमान को अधिकृत किया है कि वे इसमें निर्णय लेंगे.''