कांकेर:शहर में प्रशासनिक अमले के साथ दुर्व्यवहार करना बीजेपी नेता को भारी पड़ गया है. पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज कर बीजेपी नेता अशोक वलेचा को हिरासत में लिया है. जानकारी के मुताबिक व्यपारियों को प्रशासन ने कई बार दुकानों से सामान बाहर नहीं निकालने की हिदायत दी थी, लेकिन व्यापारी इससे बाज नहीं आ रहे थे. ऐसे में सोमवार को प्रशासनिक अमला दुकान के बाहर समान रखने वालों पर कार्रवाई करने पहुंचा था, जहां बीजेपी नेता और व्यापारी अशोक वलेचा ने अमले के साथ दुर्व्यवहार किया. जिसके बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है.
बाता दें, नगर पालिका अमला और नायब तहसीलदार सोमवार को दुकान से बाहर समान निकालकर रखने वालों पर कार्रवाई कर रहे थे. अशोक वलेचा ने भी अपने दुकान के बाहर समान फैला कर रखा था. कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार ने जब दुकान के बाहर सामान नहीं निकालने की बात कही तो बीजेपी नेता ने उनके साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया.