कांकेर:Bhanupratappur byelectionभानुप्रतापपुर उपचुनाव में आदिवासी समाज द्वारा गांव गांव में अपने प्रत्याशी को वोट दिलाने की शपथ दिलाने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. सर्व आदिवासी समाज द्वारा गांव गांव में अपने प्रत्याशी को वोट देने को लेकर शपथ दिलाने का वीडियो लगातार सामने आ रहा है. आज भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी और पूर्व विधायक देवलाल दुग्गा ने भानुप्रतापपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि निर्वाचन आयोग को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए.
पूर्व विधायक देवलाल दुग्गा ने जताई नाराजगी: पूर्व विधायक देवलाल दुग्गा ने कहा कि "राजनीतिक मामलों में समाज को स्वतंत्र होना चाहिए. देखने को मिल रहा है कुछ आदिवासी समाज के लोग शपथ करवा रहे हैं कि किस पार्टी को वोट देना है. किसको नहीं देना है. आदिवासी समाज से मेरी यह अपील है कि समाज के लोगों को यह शपथ दिलाना चाहिए कि आदिवासी समाज के लोग संगठित रहें. रीति रिवाज, परंपरा, अपनी पहचान को बनाएं रखने के लिए शपथ दिलाना चाहिए. आदिवासी समाज को कभी भी राजनीतिक मामलों में, व्यापार के मामलों में शपथ नहीं दिलवाना चाहिए. स्वतंत्र रूप से व्यापार करने के लिए मतदान करने के लिए छोड़ देना चाहिए."