कांकेरः पखांजूर में वार्ड 1 के प्रत्याशी तपन सिकदार के नाम वापसी को लेकर समर्थकों में हड़कंप मच गया. सिकदार ने पारिवारिक हालत ठीक नहीं होने की वजह के कारण निकाय चुनाव से अपना नाम वापसी का मन बनाया था, लेकिन अन्य प्रत्याशियों के उत्सुकता देख अपने फैसले में बदलाव कर लिया.
कांकेरः प्रत्याशी के नाम वापसी के फैसले से समर्थकों में हड़कंप - कांकेर
पखांजूर में अन्य प्रत्याशियों की उत्सुकता देख बीजेपी प्रत्याशी तपन सिकदार ने अपने नाम वापस लेने के फैसले में बदलाव किया.
नाम वापसी के फैसले में बदलाव
दरअसल, पखांजूर नगर पंचायत में वार्ड क्रमांक 1 के बीजेपी प्रत्याशी तपन सिकदार चुनाव लड़ने की जानकारी के बाद परिवार में विवाद की स्थिती बनी हुई थी. इस कारण सिकदार ने निकाय चुनाव नहीं लड़ने और नाम वापस लेने का फैसला लिया था, लेकिन सिकदार नाम वापिस के लिए एसडीएम ऑफिस पहुंचने पर अन्य प्रत्याशियों के चुनाव लड़ने की उत्सुकता को देखकर अपना फैसला बदलते हुए फिर से चुनाव लड़ने का फैसला लिया.
Last Updated : Dec 10, 2019, 1:55 PM IST